अमरकंटक संत मण्डल की बैठक मार्कंडेय आश्रम में हुई संपन्न 

अमरकंटक / मां नर्मदा जी उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में अमरकंटक संत मण्डल के द्वारा महत्वपूर्ण बैठक आयोजित आज सोमवार को मार्कण्डेय आश्रम में किया गया ,  जिसमें अमरकंटक संत मण्डल के संरक्षक आचार्य महामंडलेश्वर ब्रह्मऋषि रामकृष्णानंद जी महाराज ( मार्कण्डेय आश्रम ) एवं नर्मदानंद गिरी जी महाराज ( गीता स्वाध्याय मंदिर आश्रम ) के सानिध्य में बैठक आयोजित हुई जिसमें नगर के अनेक सभी संतों , आश्रमों के संरक्षण का महत्वपूर्ण विषय तथा आने वाले आगामी व्रत , त्योहार पर संत समाज अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्ति की सनातन धर्म से जुड़ी सभी त्यौहार को बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ मनाया जाए । अमरकंटक के संत मंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत रामभूषण दास जी महाराज शांति कुटी , कोषाध्यक्ष  स्वामी धर्मानंद जी महाराज कल्याण सेवा आश्रम , सचिव स्वामी लवलीन महाराज परमहंस धारकुंडी आश्रम , स्वामी हनुमान दास जी महाराज ,  स्वामी बरखापुरी जी महाराज , स्वामी राजेश आजाद जी महाराज ,  स्वामी सोमनाथ जी , योगेश दुबे जी मृत्युंजय आश्रम अमरकंटक ,  प्रवीण जी , सुनील जी ,  बाल्मीकि जी , शिव कुमार जी एवं मिडिया प्रभारी श्रवण उपाध्याय , उमाशंकर पाण्डेय मुन्नू सहित अन्य पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे ।।