संध्या सांस्कृतिक कमेटी बदरा के द्वारा बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न कराया गया

संध्या सांस्कृतिक कमेटी बदरा के द्वारा बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न कराया गया
कोतमा- एक जारी प्रेस विज्ञप्ति में संध्या सांस्कृतिक कमेटी के सचिव नूर मोहम्मद तन्हा ने बताया है कि विगत दिनांक 7/1/2024 को दोपहर 12:00 से स्कूली छात्र-छात्राओं का रंगारंग कार्यक्रम संपन्न कराया गया इस कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि एस०आर० शर्मा सब एरिया मैनेजर बदरा कालरी के द्वारा मां सरस्वती के फोटो पर फूल माला अर्पित कर दीप प्रज्जोवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया गया। दीप प्रज्वलन के बाद सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों द्वारा सरस्वती वाणी वंदना गाया गया।इसके पश्चात सी०एम० राइज की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत गाया गया। तत्य पश्चात कार्यक्रम की प्रतियोगिता का आगाज किया गया , इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बदरा, पकरिया एवं सकोल के विद्यालयों के छात्राओं द्वारा एक से एक अच्छा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जो दर्शकों का मन मोह लिया, इस कार्यक्रम में लगभग 7 विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग ली हैं, जिनमें सरस्वती शिशु मंदिर बदरा प्राथमिक पाठशाला कुशियारा, सी०एम० राइज स्कूल बीमा ग्राम, सी०एम०राइज माध्यमिक शाला बदरा, सी०एम०राइज हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी कन्या बदरा , माध्यमिक खंण्डदशाला बदरा,प्राथमिक शाला सकोल एवं कमल पब्लिक स्कूल पकरिया ने भाग लिया। कार्यक्रम के मध्य में अति विशिष्ट अतिथि एस०आर०शर्मा जी के द्वारा बच्चों का हौसला अफजाई किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना किए एवं आशीर्वाद दिये, उनके साथ ही बदराकालरी के फोरमैन लक्ष्मी तिवारी एवं सेठी साहब का सम्मान भी कमेटी द्वारा किया गया जमुना/कोतमा क्षेत्र के एस०ओ०सी० (सिविल) के द्वारा भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई गई, एवं व्यस्त्थता के कारण शीघ्र ही चले गए, इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में ग्राम पंचायत बदरा के सरपंच शिवभान सिंह एवं उपसरपंच श्रीमती शकुंतला शुक्ला, ग्राम पंचायत तितरी पोड़ी के सरपंच चरण सिंह, ग्राम पंचायत हरद के सरपंच सुरेंद्र सिंह, ग्राम पंचायत पकरिहा के सरपंच संतोष सिंह, जनपद पंचायत के ठेकेदार सिल्लू महाराज, बेलाल अहमद, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, रिंकेश अग्रवाल, एवं कमेटी के संरक्षक अभिषेक श्रीवास्तव एस०डी०ओ० जनपद पंचायत अनूपपुर, रावेंद्र सिंह आर्या ए०पी०ओ० जनपद पंचायत अनूपपुर कमेटी के अध्यक्ष ताराचंद यादव जी का काफी सहयोग रहा है, इन कार्यक्रमों में प्रथम स्थान प्राथमिक पाठशाला बीमा ग्राम, सरस्वती शिशु मंदिर, कमल पब्लिक स्कूल प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किए हैं, इन पुरस्कारों को सुश्री उषा किरन गुप्ता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अनूपपुर के द्वारा दिया गया, इस कार्यक्रम को देखने के लिए अपार जनसमूह आया था, जिन्हें संभालना मुश्किल हो रहा था। इस प्रतियोगिता कार्यक्रम को संपन्न कराने में तीन जजों का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिनमें मनोज तिवारी, किशोर तिवारी, राम लखन विश्वकर्मा, का रहा है, तथा शिवलहरा टाइम्स न्यूज़ के संपादक मोइन खान, वरिष्ठ पत्रकार संतोष चौरसिया, बैजनाथ, अरुण चौधरी, पंच गणेश बैग, उमा सिंह, रत्ना तिवारी, चरण दास, ग्राम पंचायत बदरा की मोबिलाइज अर्चना सिंह, दिलीप शुक्ला, पंचअशोक कोल, बेबी सिंह, राजा स्टूडियो, रमणिक लाल साहू, फोटोग्राफर दिनेश साहू, भोजराज पंच इत्यादि लोगों का इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में अपार सहयोग रहा है।