क्यों बना भाई तू पत्रकार,मेरे संस्थान की खबरें रुकवा पाना तेरे बूते की बात नही,और RK MEDIA ग्रुप किसी ऐसे तथाकथित पत्रकार को नही जानता - विजय उरमलिया की कलम से

क्यों बना भाई तू पत्रकार,मेरे संस्थान की खबरें रुकवा पाना तेरे बूते की बात नही,और RK MEDIA ग्रुप किसी ऐसे तथाकथित पत्रकार को नही जानता - विजय उरमलिया की कलम से
अनूपपुर - व्यंकटनगर चौकी अंतर्गत ग्राम कपरिया के कपिलधारा स्वसहायता समहू की सदस्य दुर्गावती पति धनराज के द्वारा समहू को बगैर सूचित किये दो लाख रुपये की राशि आहरित कर गबन कर लिया गया और समूह को जब जानकारी लगी तो लगातार समहू नीचे से ऊपर तक शिकायत करती रही पर जिम्मेदार इस तरफ रुख करना मुनासिब ही नही समझे नतीजतन इसी दरमियान एक और मामला सामने आ गया जहां दुर्गावती ने जिस समूह की सदस्य भी नही है उस समहू का पैसा भी फर्जी दस्तावेज के आधार पर गीता स्वसहायता समहू कपरिया ने गरिमा ग्राम स्वसहायता समूह संगठन कपरिया के खाते से सात लाख सात हजार सात सौ रुपये निकाल लिए गये जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से लेकर कलेक्टर अनूपपुर ,जिला परियोजना प्रबंधक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सहित एसडीएम और व्यंकटनगर चौकी तक मे शिकायत की गई पर जिम्मेदारों ने कार्यवाही नही की गई नतीजतन अब कुछ असामाजिक तत्व पत्रकारिता की आड़ में इस मामले में उन्नमाद पैदा करने का प्रयास कर रहे है,इस गंभीर मामले में तब नया मोड़ सामने आया जब RK मीडिया ग्रुप के सर्वोच्च सत्ता अखबार के प्रतिनिधि का नाम लेते हुए तथाकथित कृष्णा नामक पत्रकार बताने वाला शिकायत कर्ता से फोन पर ये कहता सुनाई दिया कि आदित्य सिंह जो हमारे व्यंकटनगर प्रतिनिधि है उनके बॉस मिश्रा जी और उनकी टीम खबर नही छापेगी अरे तथाकथित पत्रकार महोदय आप या तो पत्रकार नही है या फिर पत्रकारिता का चोला ओढ़ कर इन ग्रामीणों को ठगने का असफल प्रयास कर रहे हो क्यो बने तुम पत्रकार तुम्हे कोई कहने गया था क्या खबर बनाने के लिए खर्च पानी चाहिए तो न करो पत्रकारिता और तुम्हारे कहने से खबर यहां नही रुकती खबर आयेगी तो छापेगी और तुम्हारे कूबत नही है खबर रुकवाने की,इस संस्थान की जान खबर ही है और तुम यह भी कहते सुनाई दिए कि पहले आप उन्नमाद पैदा करोगे और फिर खबर बनाओगे हम खबर को खबर जैसे प्रशासन तक पहुंचाते हैं प्रशासन की मंशा होगी कार्यवाही करेगा हम उन्नमाद पैदा कर खबर नही बनाते और पुलिस को चाहिए कि इस पूरे ऑडियो को सुन कर सबसे पहले बलवा करवाने के प्रयास में तुम्हे ग्रिफ्तार करे चूंकि तुम्हारे जैसे तथाकथित पत्रकार ही इस पेशे को बदनाम कर रहे है,जिला प्रशासन इन समूहों से गबन किये गये पैसों की जांच कर आरोपियों पर कार्यवाही करें साथ ही दुर्गावती को तत्काल प्रभाव से आंगनवाड़ी से बर्खास्त करे चूंकि सरकारी नौकरी में रहते हुए स्वसहायता समूह की सदस्य बन कर समूह का पैसा गबन करने का आरोप है चूंकि आरोपी ने स्वयं सपथ पत्र देते हुए स्वीकार्य किया कि पैसा उसने निकाला है और पैसा वापस करेगी और इसके बाद भी कार्यवाही न हो पाना बताता है कि जिले का प्रशासनिक अमला भृष्टाचार के मामलों में कुंडली मार कर बैठा हुआ है और भृष्टाचारियों कि जिले में बल्ले बल्ले है
RK मीडिया ग्रुप सभी को सूचित करता है कि rkexpose.com या सर्वोच्च सत्ता अखबार की खबरे रुकवाने या लगवाने की बात करता है तो हमारे ऑफिशियल नंबर 7000151720,7000872055 पर जानकारी उपलब्ध करायें हमारा मकसद आप की खबरों को शासन प्रशासन तक पहुंचाना है आगे की प्रक्रिया इन्ही के हांथों होती है इसलिए कार्यवाही करवायेंगे ऐसा दावा हमारी टीम कतई नही करती अतः फर्जी लोगों से सावधान रहें