Rk मीडिया ग्रुप का बड़ा एग्जिटपोल, जैतहरी नगरपरिषद में rkexpose के एग्जिटपोल में कांग्रेस को बढ़त भाजपा को एग्जिटपोल में बड़ा झटका परिषद कांग्रेस को जाती दिख रही- rkexpose टीम

6 हजार 593 मतदाता वाली नगरपरिषद में प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
नगर परिषद जैतहरी के 15 पार्षद पद के लिए मतदान आज सम्पन्न हो गया और 15 वार्ड पार्षदों के लिए 66 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे जिनकी किस्मत का फैसला 23 जनवरी को होगा। नगर परिषद जैतहरी में 3 हजार 332 पुरुष व 3 हजार 261 महिला मतदाता हैं। 15 वार्डों के लिए 17 मतदान केन्द्र बनाए गये थे। मतदान कार्मिक के रूप में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्र. 01, 02, 03 के लिए 60 शासकीय सेवकों की ड्यिूटी लगाई गई थी। 8 रिजर्व कार्मिक रखे गए थे। इस तरह कुल 68 शासकीय सेवकों की तैनाती सुनिश्चित की गई थी। जैतहरी नगर परिषद निर्वाचन के लिए 02 सेक्टर प्रभारी व 02 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए थे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए उप पुलिस अधीक्षक स्तर के 03, निरीक्षक स्तर के 04, उप निरीक्षक 02, प्रधान आरक्षक 18, आरक्षक 12, महिला आरक्षक 02, वन रक्षक 18, होमगार्ड 5 की संख्या में तैनात किए गये थे।
जैतहरी नगरपरिषद में rkexpose के एग्जिटपोल में कांग्रेस को बढ़त भाजपा को एग्जिटपोल में बड़ा झटका परिषद कांग्रेस को जाती दिख रही- rkexpose टीम
अनूपपुर - पिछले कई दिनों से जैतहरी चुनाव की सरगर्मियां तेज थी और नतीजा ये रहा की आज हुए मतदान के बाद जो rkexpose की टीम ने 15 वार्डों का एग्जिटपोल किया उसमे भाजपा के लिए चिंता का विषय है, और नगर परिषद की पन्द्रह वार्डों में 7 से 8 में कांग्रेस का कब्जा होता दिख रहा है, तो चार से पांच में भाजपा और एक से दो निर्दलीय प्रत्याशी परिषद पहुंच रहे है
एक तरफ जहां वार्ड नंबर एक मे जयप्रकाश अग्रवाल भूपेंद्र सिंह का आशीर्वाद ले चुनावी समीकरण को अपने पक्ष में करते दिख रहे है यहां भाजपा प्रत्याशी रोहित अग्रवाल टक्कर दे रहे है, तो वार्ड नंबर दो की कांग्रेस प्रत्याशी को खुद भाजपाइयों ने भी एडिचोटी का जोर लगा नगरपरिषद पहुंचाने में कामयाब होते दिखाई दे रहे है,वार्ड नंबर 3 में पूर्व उपाध्यक्ष रवि राठौर और कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कोदू राठौर के बीच कांटे की टक्कर है और ये सीट भाजपा के लिए थोड़ी मुश्किल में फंसी हुई है ,तो वही वार्ड नंबर 4 से भाजपा के कैलाश मरावी चुनाव जीत सकते है,वार्ड नं 5 से कांग्रेस प्रत्याशी मुन्नी गुलाब कोल की जीत सुनिश्चित करते दिख रही है,जबकि वार्ड नंबर 6 में भाजपा कांग्रेस दोनो को पटखनी दे नारू सिंधी जीतते दिख रहे है और आनद अग्रवाल को हार का सामना करना पड़ सकता है,वार्ड नंबर 7 में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है जहां कुछ कांग्रेसी सुनीता जैन को जिताने में लगे रहे वही निधि ताम्रकार भी सुनीता जैन की मुश्किलें बढ़ा कर जीत दर्ज कर सकती है, वार्ड नंबर आठ में कांग्रेस की शकीला भाजपा उम्मीदवार तारा नामदेव को पटखनी देते दिख रही है,
वार्ड नंबर 9 में नवरत्नी शुक्ला का श्यामा बुआ खेल बिगाड़ सकती है अगर श्यामा बुआ वोट काटने में सफल रही तो कांग्रेस प्रत्यशी ज्योति राठौर चुनाव जीत कर बड़ी सेंधमारी कर सकती है बहरहाल इस वार्ड में कांटे की टक्कर है जीत हार का अंतर बहुत कम होगा तो दूसरी तरफ वार्ड नंबर 10 में कुसुम सोनी की जितने की प्रबल संभावना दिख रही है,
वार्ड नंबर 11 में कांग्रेस की जानकी की जीत सुनिश्चित दिख रही है, और यहां भाजपा को बहुत बड़ी हार का सामना करना पड़ सकता है,
वार्ड नंबर 12 में उमंग गुप्ता और सुखलाल प्रजापति के बीच कांटे की टक्कर है यहां भी जीत हार का अंतर बहुत कम होगा एग्जिटपोल में सुखलाल कांटे की टक्कर दे रहे है जो भाजपा के लिए चिंता का विषय है और मतदाताओं की माने तो दो की लड़ाई में कांग्रेस हाँथ मार सकती है,वार्ड 13 में भाजपा के रमेश राठौर का पलड़ा भारी है और जीत तय मानी जा रही है, वार्ड नंबर 14 से कांग्रेस प्रत्याशी पूजा पनिका चुनाव जीत सकती है यहां से भाजपा प्रत्याशी रमसुलिया बैगा पिछड़ती नजर आ रही है,वार्ड नंबर 15 में साबिता नत्थू राठौर भाजपा को कड़ी टक्कर दे कर जीत सकती है
हम आप को बता दें कि हमारे एग्जिटपोल में एक दो सीट ऊपर नीचे हो सकती है परंतु एग्जिटपोल में परिषद कांग्रेस की बनना तय दिख रहा है