वार्ड नंबर 6 से नारू सिंधी भारी मतों से विजयी,भाजपा की करारी हार

@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
जैतहरी नगर परिषद में बड़ा उलट फेर करते हुए वार्ड नंबर 6 के प्रत्याशी नारू सिंधी ने बड़ी अंतर से जीत हांसिल करते हुए कांग्रेस भाजपा दोनो को हराते हुए जीत दर्ज कर सभी अटकलों को खारिज कर दिया है,भाजपा के आनद अग्रवाल चुनाव हार चुके है