पेयजल पाईप लाईन विस्तार कार्य से टूटी सड़कों को बनाने की कार्यवाही की जाए - कलेक्टर ,, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना सहित अन्य विषयो पर टीएल बैठक में चर्चा कर दिए गए निर्देश

पेयजल पाईप लाईन विस्तार कार्य से टूटी सड़कों को बनाने की कार्यवाही की जाए - कलेक्टर
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना सहित अन्य विषयो पर टीएल बैठक में चर्चा कर दिए गए निर्देश
अनूपपुर / लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जल निगम के जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से जल के तहत पेयजल पाईप लाईन विस्तार कार्य से टूटी सड़कों को बनाए जाने की कार्यवाही की जाए। लोक निर्माण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, पीएमजीएसवाय, एमपीआरडीसी जिले के सभी मार्गों का आंकलन कर रिस्टोर कराने के लिए अंतर्विभागीय समन्वय कर प्रो-एक्टिवली कार्य कर सड़कों को बेहतर बनाने का प्लान करें। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित समय-सीमा बैठक में दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंजली द्विवेदी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार एवं जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने आधार ई-केवायसी के कार्य 31 मार्च तक अनिवार्यतः पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त शिकायतों, सीएम हेल्पलाईन, समाधान आनलाईन तथा समय-सीमा के शिकायतों एवं आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर कर निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया है।
समय-सीमा बैठक में जनजातीय कार्य विभाग के सभी तरह की छात्रवृत्ति का निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
संबल योजना के तहत अंत्येष्ठि सहायता राषि की समीक्षा के दौरान निर्देश के बाद भी जनपद पंचायत कोतमा में लंबित स्थिति होने पर जनपद पंचायत कोतमा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का एक सप्ताह का वेतन काटने के निर्देश दिए। बैठक में जिलेभर में बनाए गए शासकीय भवन जिनका उपयोग किसी कार्य के लिए नही हो रहा है, ऐसे भवनों की जानकारी एक सप्ताह में उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के संबंध में पाॅवर प्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विनोद परस्ते ने योजना के क्रियान्वयन के लिए की जाने वाली कार्यवाही, पात्रता, अपात्रता आदि के संबंध में जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के हितग्राहियों के आवेदन प्रक्रिया के संबंध में 25 मार्च से कैम्प शुरु किए जाएंगे। इस संबंध में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने निर्देशित किया है कि आधार, समग्र एवं आधार लिंक मोबाईल नम्बर की जानकारी के साथ सीएचसी सेन्टर में मंगलवार से स्लाॅटवार प्रति सीएचसी 30 हितग्राही के मान से मैपिंग की कार्यवाही की जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों के जिनका बैंक खाता नही है, उनका बैंक खाता खुलवाने, बैंक खाता से आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय करने, समग्र ई-केवायसी के संबंध में निर्देश दिए गए।
उन्होंने जिले में लक्षित 1.50 लाख महिला हितग्राहियों के ई-केवायसी की कार्यवाही प्लानिंग कर तत्काल शुरु करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सीएससी को ई-केवायसी के लिए शासन द्वारा हितग्राहीवार राशि का भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया गया है। सीएससी द्वारा किसी भी प्रकार की कोई राशि की वसूली नही की जाएगी। अगर कहीं से कोई शिकायत आती है, तो संबंधित सीएससी संचालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को महिलाओं को सीएससी में लाकर ई-केवायसी की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। कार्य की माॅनीटरिंग के संबंध में सभी अनुविभागीय अधिकारी तथा तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है। कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने लोक कल्याणकारी योजनाओं के पात्रताधारी, छूटे एवं बचित हितग्राहियों को हितलाभ देने के लिए चलाए जा रहे घर-घर सर्वे अभियान की समीक्षा करते हुए कलस्टर स्तरीय अधिकारियों से फीडबैक लिया तथा अधिकारियों द्वारा बताए गए समस्याओं के निराकरण हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में जिला खनिज प्रतिष्ठान योजना के कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में अंतर्विभागीय समस्याओं के संबंध में भी विभागीय अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया। जिसके संबंध में कलेक्टर ने संबंधितों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।