धोलू कंपनी ग्रामीणों के साथ कर रही अत्याचार,काम शुरू होने के बाद ग्रामीणों को कर रही गुमराह
रामपुर - प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर मथुरा प्रोजेक्ट का टेंडर  धोलू कंपनी द्वारा लिया गया है, जोकि विगत 8 महीनों से अपना कैंप बनाकर काम चालू किया है, वर्तमान में अभी 2 महीने से मिट्टी एवं पत्थर का काम चालू हुआ है लोगों का अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ और नही  लोगों को घर एवं पेड़ पौधे इत्यादि पैसा मिला लेकिन धोलू कंपनी द्वारा काट दिए गए हैं ग्रामीण जन परेशान हैं जब धोलू कंपनी शुरू में आई थी तक वह उसके मालिक बोल रहे थे की जब तक लोगो का पैसा नही मिलेगा तब तक मैं कोई काम नहीं करूगा लेकिन अपने बात से मुकरते है, धोलू कंपनी ने कई लोगो की जिंदगी तबाह कर दी लोग परेशान हो कर धोलू कंपनी का काम बंद कर दिए है जब की एसईसीएल का काम नही बंद किए है एसईसीएल का काम चालू है कोयला निकल रहा है धोलू कंपनी द्वारा संचालित कार्य को पूरी तरह ग्रामीणों के द्वारा बंद करवा दिया गया है लोगो का कहना है की जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक धोलू कंपनी का कार्य नहीं करने देगे 
कई ग्रामीणों से बात की गई तो उनका कहना है की हम यह के है हमको रोजगार नही दिया जा रहा है यहां पूरे बाहर के लोग आकर काम कर रहे है हमारे गांव में क्या हमसे काम नही बनता है क्या पूर्व में अनूपपुर कलेक्टर महोदय को भी इस विषय में जानकारी दी गई है लेकिन अभी तक धोलू कंपनी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है प्रभावित गांव में सबसे ज्यादा बैरिहा रामपुर और गिद्दा टोला है यदि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम बैठे रहेंगे सबसे रात भर यहां मसीने चलती है हमलोग को नीद नही आती ब्लास्टिंग होती है तो घर हिलते है दो महीने से कास्ट सह रहे है लेकिन शायद धोलू कंपनी को हम गरीबों के ऊपर दया आती जब की सासन द्वारा पेस एक्ट भी चालू किया गया है हम आदिवासियों के लिए लेकिन यहां तो कोई कानून ही नही है