कोतमा में लग रहा अमावस को ग्रहण,विधान सभा चुनाव से पहले कोतमा को मिला नया डॉन 
अनूपपुर - सुना है कोतमा विधान सभा चुनाव से पहले अमावस को ग्रहण लग गया वो भी नववर्ष के हर्षोल्लास के बीच,ये भी देखा गया कि अब कोतमा विधायक विधायकी छोड़ डॉन बनने की तरफ अग्रसर हो गये है,
बधाई हो नये अवतार की
कोतमा विधान सभा मे अमावस का ग्रहण चुनाव से पहले लग गया और अमावस तो आप समझ ही गये होंगे नही समझे तो समझ लीजिए ये नाम कारण कांग्रेस के कुछ नेताओं ने अपने डॉन को दिया है हमने जब इस पूरे मामले में बात की तो कुछ ने तो साफ कहा कि विधायक कोतमा का अमावस है,अब ये बात को कोतमा विधायक सुनील सराफ ने चरितार्थ भी कर दिया जिस तरह से पिस्टल निकली और लोड करी और फिर धायं वो दृश्य किसी गुंडे मावली से कम नही था जैसे कोई मावली स्टेज पे पहुंच कर पिस्टल से फायर कर सब को बताने का प्रयास करता है की मैं ही हूँ डॉन,अरे विधायक जी क्यों तुले है कोतमा को बदनाम करने में आप का हर कृत्य शर्मसार करने वाला होता है,क्यों नही पच रही आप को विधायकी क्या जनता ने आप को डॉन बनने के लिए वोट दिया था,
विधायकी तो बस की नही डॉन ही बन लीजिये
सुनील सराफ डॉन ,विधायक लिखना थोड़ी  मेरे को अब सुरक्षित नही लग रहा इसलिए आप के लिए डॉन डॉन मैं हूँ डॉन ही अच्छा है,मुबारक हो आप को ये नया नामकरण वैसे भी विधानसभा में आप को लोग तो कहने लगे है कि विधान सभा के अमावस है आप और आप ने कल जनता की उम्मीदों में ग्रहण लगा कर ये साबित कर दिया कि आप वाकई में कोतमा विधानसभा के अमावस है 
आप के विकास कार्य 
सुनील सराफ जी आप के विकास कार्य पढ़ लीजिये सबसे पहले विधायक बनते ही अनूपपुर में कमलनाथ के मंच से पत्रकारों को अपशब्द,उसके बाद ट्रेन में शराब के नशे में धुत्त हो कर विवाद,उसके बाद ट्रेन में महिला के साथ छेड़छाण का मामला हो,कोतमा में आधीरात को मारपीट,अनूपपुर स्टेशन के सामने विवाद ऐसे आप के कई विकास के कारनामे है जो अब कोतमा के लिए किसी अमावस के ग्रहण से कम नही है |
तमंचा डॉन बनने की तरफ एक और कदम
कोई भी विधायक,सांसद हो उन्हें सरकार स्वयं सुरक्षा मुहैय्या कराती है,जो आप को भी मिली होगी और उनके पास आप से भी हैवी वाली पिस्टल होती होगी फिर भला आप को तमंचे की क्या जरूरत आन पड़ी और मान भी लें कि आप को तमंचे का सौख है तो उस तमंचे की जंग छुड़ाने का मौका आप को सामाजिक मंच ही मिला था हालांकि उस मंच की कुर्सियां बता रही है कि अब कोतमा विधानसभा की जनता आप के कुकृत्यों से परेशान हो चुकी है ,बहरहाल विधायक है विधायक ही रहे डॉन बन कर क्या हासिल होने वाला है,या फिर आप को भी इस बात का अहसाह हो चला है की 2023 के कोतमा विधानसभा चुनाव में अमावस का ग्रहण लग चुका है और आप जो विधायक रहते नही कर सके वो डॉन बन कर पूरी करने की तैयारी में अभी से जुट गए है मुबारक हो आप के ये आवारगी,मुबारक हो ये आप को नया नाम,पर बख्श दो अब विधायकी जैसे जिम्मेदार ओहदे को