वार्ड नंबर 9 से नवरत्नी शुक्ला सभी अटकलों को पीछे करते हुए हुई विजयी

वार्ड नंबर 9 से नवरत्नी शुक्ला सभी अटकलों को पीछे करते हुए हुई विजयी
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
अनूपपुर - नगरपरिषद जैतहरी की इस वक्त की सबसे बड़ी खबर यह है कि नगर।परिषद जैतहरी की वर्तमान में अध्यक्ष रही नवरत्नी शुक्ला ने सभी अटकलों को खारिज करते हुए कई आरोपों के बाद भी विजय हासिल करते हुए अपने विरोधियों को करारा जवाब दिया है और इस जीत से नवरत्नी शुक्ला के पति विजय शुक्ला की ये व्यक्तिगत जीत मानी जा रही है चूंकि इस पूरे चुनावी समर में उनकी अपनी पार्टी के नेता भी उनसे दूरियां बनाये हुए दिख रहे थे