जैतहरी नगर परिषद के किंग मेकर बने नारायणदास मोटवानी उर्फ नारू,अध्यक्ष का दारोमदार नारू के कंधों पर- विजय उरमलिया की कलम से

जैतहरी नगर परिषद के किंग मेकर बने नारायणदास मोटवानी उर्फ नारू,अध्यक्ष का दारोमदार नारू के कंधों पर
अनूपपुर - जैतहरी नगर परिषद की आज मतगणना सम्पन्न हुई और इसके बाद अध्यक्ष उपाध्यक्ष के लिए जोर आजमाइश शुरू होगी पर इस सारे जोरआजमाइश को इकलौती चुनौती बने है वार्ड नंबर 6 से निर्दलीय चुनाव जीत कर आये नारायणदास मोटवानी उर्फ दरसल नारू सिंधी ने भाजपा से टिकट की दावेदारी की थी पर भाजपा ने नारू सिंधी को दरकिनार कर आनंद अग्रवाल को टिकट दिया था परिणामतः नारू सिंधी ने इस चुनौती पूर्ण चुनाव में जहाँ 103 मत प्राप्त कर भाजपा के आनंद अग्रवाल को 34 पर समेटते हुए 69 मतों से विजयी हासिल कर ये बता दिया कि नगर परिषद में अध्यक्ष बनने में नारू सिंधी ही तुरुप का इक्का साबित रहेगा अब दोनों पार्टियों को नारू सिंधी के फैसले पर इंतजार रहेगा चूंकि वार्ड नंबर 14 से जीते निर्दलीय प्रत्याशी ने अपने पार्टी कांग्रेस के साथ खड़े नजर आ रहे है पर नारायणदास मोटवानी को जिस तरह भाजपा ने टिकट बंटवारे के दौरान दरकिनार किया था क्या अब भाजपा नारू सिंधी का दरवाजा खटखटायेगी और अगर ऐसा करती भी है तो तो किस मुह से नारू सिंधी को अपने पक्ष में लेने का प्रयास करेगी हांलाकि कहा जाता है कि नारायणदास मोटवानी विजय शुक्ला के खास है और अगर विजय शुक्ला अध्यक्षी की दावेदारी करते है तो नारू सिंधी उनके साथ जा सकते है या फिर एक और पहलू भी है कि विजय शुक्ला नगर परिषद अध्यक्ष के लिए नारू सिंधी को सपोर्ट कर अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदारों में शामिल कर भाजपा की परिषद बनाने का प्रयास कर सकते है,अब सब कुछ नारू के पाले में है देखना होगा जिस पार्टी ने नारू सिंधी को टिकट देने से मना कर दिया क्या अब वही लोग नारू के आगे परिषद बनाने के लिए हाँथ फैलाते है या फिर अब नारू कोई बड़ा फैसला करते हुए अपने स्वविवेक से कोई नया चमत्कार करते है