स्व. सोनू सिंह चौहान स्मृति क्षेत्र स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच, कोतमा ने बुढ़ार को 4-3 से हराया तो पेनाल्टी शूटआउट में करकटी ने देवहरा को 3-1 से हराकर जीते मैच

स्व. सोनू सिंह चौहान स्मृति क्षेत्र स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच, कोतमा ने बुढ़ार को 4-3 से हराया तो पेनाल्टी शूटआउट में करकटी ने देवहरा को 3-1 से हराकर जीते मैच
अनूपपुरl संभायुक्त राजीव शर्मा के लगातार पहल पर शहडोल संभाग के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में फुटबॉल को क्रांति स्वरूप देने के उद्देश्य से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जैतहरी जनपद के ग्राम पंचायत पटना कला मेंस्व. सोनू सिंह चौहान स्मृति क्षेत्र स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला व दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच 28 जनवरी दिन शनिवार को मिनी स्टेडियम पटना कला में खेला गया,पहला क्वार्टर फाइनल मैच में कोतमा ने बुढ़ार को 4-3 से हराया तो दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में करकटी ने पेनाल्टी शूटआउट में देवहरा को 3-1 से हराकर जीता मैच , दोनों ही टीमों के द्वारा शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए, कोतमा ने बुढ़ार को 4-3 से हराकर अपना मैच जीता तो करकटी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पेनाल्टी शूटआउट में देवहरा को 3-1 से हरा कर जीत अपने नाम की फुटबॉल टूर्नामेंट में अतिथि के रूप में केके सिंह परिहार सेवानिवृत्त शिक्षक रहे , वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर कीर्तिन नापित, कुंवर सिंह परिहार की भूमिका रही, आयोजक मण्डल यंग स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब पटना कला से देवी सिंह, प्रशांत सिंह, संजय सिंह, अभिषेक सिंह, मोहन सिंह, नारायण सिंह,धनंजय सिंह, संतोष सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, दुर्गेश सिंह, आशीष सिंह, रवि बैगा,अनिल सिंह,सुदीप सिंह,मनोज सिंह, शिवम सिंह, आनंद सिंह, दिनेश सिंह,पुष्पेंद्र सिंह, पृथ्वीराज सिंह,सतीश सिंह, नितिन सिंह,सतवंत सिंह, निलेश सिंह, आशुतोष सिंह,अमन सिंह,करण सिंह, विकास प्रजापति,सुरेंद्र प्रजापति,विनय, चंद्रबली, विकास, सूरज की भूमिका पूरे टूर्नामेंट में रहेगी, वहीं आयोजकों नें बताया कि कोरोनाकाल के बाद जिले में ऐतिहासिक रुप से होनें वाले इस टूर्नामेंट पर विराम लग गया था, आसपास के दर्जनों गांव व नगर के हजारों खेल प्रेमियों के लिये यह एक उत्सव जैसा अवसर होता था जो अब फिर देखने को मिल रहा है। गौरतलब है, कि इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 11,111 रुपये नगद चमचमाती ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 7,777 रुपये ट्रॉफी के सहित अन्य पुरस्कार भी रखे गये हैं। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में राज्य स्तरीय तमाम दिग्गज फुटबॉल खिलाडी शिरकत करते नजर आ रहे है, अंत तक मैच का रोमांच बना रहता है। वहीं आयोजक मण्डल ने आसपास के क्षेत्रवासियों व ग्राम वासियों से फुटबॉल टूर्नामेंट को ऐतिहासिक बनाने की अपील की है।