नगर में नर्मदा जयंती पर्व मनाया गया निकाला गया चल समारोह लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव हुए शामिल मुँगावली :- नगर के बंशकार समाज द्वारा शनिवार को मां नर्मदा जयंती पर्व मनाया गया जिसमें समाज द्वारा नगर के रामलीला मंच से पुराना बाजार नया बाजार पोस्ट ऑफिस चौराहा जय स्तंभ पार्क बस स्टैंड होते हुए नगर के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर चल समारोह का समापन किया गया चल समारोह में मां नर्मदे मैया की सुंदर झांकी सजाकर रथ पर विराजमान कर आगे महिलाएं बाद छोटी छोटी बच्चियां सर पर कलश रखकर चल रही थी वही समाज के लोग चल रहे थे धूम-धड़ाके बैंड बाजों के साथ चल समारोह निकाला गया सिद्धेश्वर बाग पर चल समारोह का विसर्जन किया गया जिसमे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव शामिल रहें जिसमें मंत्री द्वारा मां नर्मदा जी के चित्र पर पुजन अर्चन की कर प्रसाद आदि का वितरण किया गया