दुर्घटनाए रोकने के लिए पशुओं के गले मे बांधी गयी रिफ्लेक्टिव पट्टी

डूमरकछार/पौराधार - नगर परिषद डूमरकछार द्वारा निकाय के मुख्यमार्ग/सडको एवं बसाहटों मे आवारा पशुओं (गायों) के घूमते रहने से होने वाली दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतू कुछ दिनों से आवारा पशुओं के गले मे रिफलेक्टर पट्टी बांधी जा रही है,रात के समय अंधेरे में अक्सर लोग सड़क पर बैठे आवारा पशुओं से टकरा जाते हैं,ज्यादातर लोग घायल हो जाते है, साथ ही पशुओं को भी चोट पहुंचती है और सड़कों पर बैठे रहने की वजह से बड़ी गाड़ियों से भी पशुओं को खतरा रहता है।  इन्ही सब बातों को संज्ञान में लेते हुए नगर परिषद द्वारा आवारा पशुओं के गले में रिफलेक्टर पट्टी बांधी जा रही है ताकि रात में पट्टी के चमकने से मवेशी के कारण होने वाली दुर्घटना को रोका जा सके। 
नगर परिषद डूमरकछार के अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया ने बताया कि आवारा पशु निकाय के मुख्यमार्ग ,बस स्टैंड,तिराहा चौराहो वार्ड के गलियो सहित इंदिरा नगर कॉलोनी न्यू कॉलोनी रवि नगर एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी में घूमते रहते हैं। 
अंधेरे में नहीं दिखने के कारण वाहनों की चपेट में भी पशु आ जाते हैं और कई बार पशुओं से बाइक सवारों के टकराने से भी खतरा बना रहता है।
वही नगर परिषद डूमरकछार के सीएमओ राकेश कुमार शुक्ला ने कहा कि नगर के सडको एवं कालोनियों में घूम रहे आवारा मवेशियों के गले मे परिषद द्वारा   लगभग सभी पशुओं को रेडियम का पट्टा बांधा जाएगा, जिससे वाहन चालकों को रात के अंधेरे में रेडियम चमकने से सावधान किया जा सकेगा।