वाहन दुर्घटना से सत्यम पटेल की हुई मौत, जिले के समाजसेवियों ने किया अंतिम संस्कार..!

सीएमओ के वाहन चालक संतराम के विरूध्द भालूमाडा़ थाने मे धारा 279, 337, 338, 304 आईपीसी के तहत मामला दर्ज।

 वही यह  देखना होगा कि नपा. पसान सीएमओ के वाहन चालक के साथ मारपीट करने वाले व्यक्तियो के खिलाफ पुलिस मुकदमा आखिर कब  दर्ज करती है।

सीएमओ का वाहन चालक संतराम उर्फ संतु के साथ हुई मारपीट के बाद, जिला चिकित्सालय में चल रहा इलाज, जिंदगी मौत से जूझ रहा चालक संतु।

कोतमा/ होली के पावन पर्व के दूसरे दिन रंगोत्सव मे डूबे पसान क्षेत्र की खुशिया उस वक्त मातम मे तफ्दील हो गई जब विगत 9 मार्च की रात तकरीबन रात्रि 9:10 के आसपास कोतमा- भालूमाडा मार्ग कदमटोला घोडा दफाई में अचानक कोतमा से भालूमाडा़ की ओर आ रही फोर व्हीलर और भालूमाडा़ से कोतमा की ओर जा रही टू व्हीलर वाहन की जोरदार भिडंत आपस मे हो गई ,  हादसे में बाईक सवार दो युवक समेत एक महिला को  चोट आई , जिसमें दो वाहन चालक सत्यम पटेल को गंभीर चोट आई है,मानवता तब शर्मशार हो गई जब उक्त हादसे में लहूलुहान बाईक चालक सत्यम पटेल और महिला शकुन खून से लतपत घटना स्थल पर कई घंटो तक दर्द से कराहते रहे लेकिन किसी स्थानीय चिकित्सालय मे उपचार के लिए किसी ने मदद के लिए आगे हाथ नही बढाया,बल्कि नपा.पसान सीएमओ शशांक आर्मो के वाहन चालक संतराम उर्फ संतू पर गुस्साई भीड द्वारा जमकर मारपीट की गई, उक्त घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गई  जिस के बाद पुलिस भी हरकत में आई और घटनास्थल में पहुंचकर पुलिस प्रशासन द्वारा खून से लथपथ सत्यम पटेल को प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां विगत रात गुजरात राज्य के बडोदरा निवासी भरत पटेल के 32 वर्षीय पुत्र सत्यम पटेल जो छ.ग. राज्य के मनेंन्द्रगढ की एक प्राइवेक कंपनी मे कार्यरत था होली के पर्व  पर अपने मित्र के घर भालूमाडा आया था लेकिन संयोग वश सडक दुर्घटना मे सत्यम पटेल की मौत हो गई ,दुर्घटना में घायल महिला सकुन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा उपचार के लिए भेजा गया।

घटना स्थल पर कई घंटो तक तड़पता रहा युवक  --

प्रशासन भले ही समय समय पर जागरूकता अभियान चलाकर आम जनमानस को सड़क दुर्घटना होने पर घायल व्यक्ति की मदद के लिए जागरूक करती हो किंतु इस घटना ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया किसी ने खून से लथपथ सत्यम पटेल को प्राथमिक उपचार कराने के लिए हाथ नहीं बढ़ाया ,कई घंटे घटनास्थल पर तड़पता रहा लेकिन उसे चिकित्सालय तक ले जाने की हिमाकत किसी ने नहीं की  यदि समय पर उसे प्राथमिक उपचार मिल जाता तो सत्यम की जान बच सकती थी लेकिन कुछ तमाशबीन नेता जमघट लगाकर अपनी स्तरहीन राजनीति चमकाने मे लगे रहे
आरोप प्रत्यारोप का खेल कई  घंटो तक चलता रहा , लेकिन आज भी कुछ ऐसे समाजसेवी है जो हर पग मदद के लिए तत्पर रहते हैं इसका जीता जागता उदाहरण मृतक के परिजनों के आग्रह पर जिले के समाजसेवियों के द्वारा मृतक का हिन्दू रीति रिवाज के हिसाब से जिले के सामतपुर मे सोन नदी के किनारे मुक्तिधाम मे आज अंतिम संस्कार किया गया।

सीएमओ के  वाहन चालक की हुई अंधाधुंध कुटाई ---

9 मार्च को नपा पसान के सीएमओ के वाहन चालक संतराम उर्फ संतू एवं दोपहिया वाहन से भिड़ंत होने के बाद कुछ लोगों ने चालक की जमकर लात घूसे एवं डंडो से जमकर कुटाई की गई,पिटाई से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया,मरणासन्न अवस्था मे चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा उपचार के लिए भेजा गया, जहा डाक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया
और आज चालक संतराम जिंदगी मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। वही भालूमाडा पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर पूरे मिमले की निष्पक्ष रूप से जाँच की जा रही है।