गोली काण्ड के संबंध में निष्पक्ष जाँच कराने को लेकर सौंपा ज्ञापन, राजपूत करणी सेना संभाग अध्यक्ष देवी सिंह सेंगर के अगुवाई में सौंपा ज्ञापन

गोली काण्ड के संबंध में निष्पक्ष जाँच कराने को लेकर सौंपा ज्ञापन, राजपूत करणी सेना संभाग अध्यक्ष देवी सिंह सेंगर के अगुवाई में सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर - आज करणी सेना संभाग अध्यक्ष देवी सिंह की अगुवाई में क्षत्रिय समाज द्वारा थाना प्रभारी धनपुरी संजय जयसवाल को ज्ञापन सौंपते हुए बतलाया की विगत दिन 08 मार्च को ग्राम पंचायत बम्हौरी अंतर्गत ग्राम गरफदिया में शायम काल में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम अभिषेक द्विवेदी के घर के सामने रखा गया था, कार्यक्रम समाप्त होने के पूर्व जितेन्द्र सिंह अपने दोस्त के साथ अपने घर वापस आ गया, घर से भोजन करके लगभग रात्रि 11 बजे के आस-पास वापस अकेले ही होली मिलन समारोह वाले स्थान पर चला गया वहाँ जाने के बाद लगभग 11:30 के आस-पास जितेन्द्र सिंह के छोटे भाई सतेन्द्र सिंह को अभिषेक द्विवेदी के द्वारा फोन करके जितेन्द्र सिंह के गोली लगने से मृत होने कि सूचना दी गई, सतेन्द्र सिंह ने घटना की सूचना अपने घर परिवार एंव दोस्तो को फोन या मौखिक रूप से दिया। जिसमें गाँव वाले घर परिवार और दोस्त मिलकर घटना स्थल पर गए,और वहा जाकर देखा कि जितेन्द्र सिंह कि गोली लगने स्टेज के ऊपर मृत हालात में पड़ा था।
जितेन्द्र सिंह के घर परिवार एवं दोस्तो व गाँव वालों से पता चला कि यह शारीरिक एव मानसकि रूप से सामान्य था, और वह आत्म हत्या जैसी घिनौनी (जघन्य अपराध नहीं कर सकता। इतनी बड़ी घटना जो कि होली जैसे माहौल में घट गई और किसी को भी इसकी कोई जानकारी नही लगी। इससे ही यह स्पष्ट होता है कि इस घटना के तथ्य को जानबूझकर छुपाया या मिटाया जा रहा है घर, परिवार, गाँव एंव दोस्तो या क्षेत्रवासियों में इस घटना को लेकर काफी आकोश है। जिसे लेकर थाना प्रभारी धनपुरी को मामले कि उच्च स्तरीय जाँच करते हुए जो दोषी हो उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाये। ज्ञापन सौंपते समय किरण, टिंकू,नितिन ज्ञानेंद्र,संजय,आनंद,बद्रीस,सतवंत, मनोज,राजेश,अभय,फूलचंद, सत्येंद्र, शरद,चंद्रबली,हितेश, सीतेश, शिवम,राज साहू, निलेश, नितेश, करण, रवि सिंह, लाला, बसंत, गुड्डा सिंह, सत्येंद्र,पप्पू,मुन्ना,गंगा सिंह, दिनेश सिंह, संतोष सिंह, विकास तिवारी,अशोक मेहरा, संतोष मेहरा, वीरेंद्र सिंह,अभी सिंह,जमुना प्रसाद,विनीत जयसवाल, विनीत पाल,शैलेश सिंह,कृष्ण प्रताप सिंह,राज साहू, भानु साहू,प्रकाश तिवारी,अंजनी तिवारी, सुधीर तिवारी, थानेश,अमृतपाल प्रजापति, मनोज पाल,मनोज सिंह,मुकेश साहू, सुमित सिंह,संजय सिंह,मृत्युंजय सिंह,प्रवीण सिंह,शुभम प्रताप सिंह,शिवम् सिंह बैंस सहित समस्त राजपूत करणी सेना के सदस्य व पदाधिकारी बम्होरी, पटना कला,धीरौल,धनपुरी, शहडोल, बुढ़ार के क्षेत्रवासी उपस्थित रहे l