जनपद पंचायत कोतमा के सीईओ का आकस्मिक निधन
जनप्रतिनिधियो सहित नगरवासियों ने व्यक्त की शोक संवेदना
कोतमा। जनपद पंचायत कोतमा में पदस्थ रहे मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिल सोनी को शुक्रवार की देर रात दिल का दौरा उस वक्त पडा जब वह अपने घर पर थे। तत्काल परिजन व स्थानीय जनो के द्वारा उपचार के लिये उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बिगडती हालत को देखकर उन्हें जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया। जिला अस्पताल में चिकित्सको ने उनका उपचार प्रारंभ किया तभी उन्होंने अंतिम सांस ली। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोतमा के निधन की शनिवार सुबह खबर मिलने से पूरा नगर शोक में डूब गया। परिजनो द्वारा शहडोल ले जाकर उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां कोतमा नगर से जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुये। गौरतलब है कि 6 माह पूर्व ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिल सोनी की पदस्थापना जनपद पंचायत कोतमा में हुई थी वह बडे ही सहज व सरल स्वभाव के थे। शासन की योजनओ को अंतिम व्यक्ति तक पहंुचाने के लिये वह तटस्थ रहते, जिसकी वजह से समस्त ग्राम पंचायतो के सचिव व सरपंच भी उनसे बेहद लगाव रखते थे। उनके निधन की खबर लगने के बाद कोतमा नगर के जनप्रतिनिधियो में विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुनील सराफ, नगरपालिका अध्यक्ष अजय सराफ, पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेष गौतम, कोषाध्यक्ष नानू मनीष गोयंनका, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति मोहनी धर्मेन्द्र वर्मा, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा सहित मनोज सराफ अंगा, मनोज सोनी, रोषन अली वारषी व समस्त ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव और कोतमा नगर के गणमान्य नागरिको ने शोक संवेदना प्रकट करते हुये शोकाकुल परिवार को इस दुखद घडी में कष्ट सहन करने की शक्ति देने ईष्वर से प्रार्थना की।