आचार्य श्री  गुरुवर 108 विद्यासागर  जी महाराज के अस्वस्थता की खबरों की हुई पुष्टि जिले से एक डॉक्टरों का दल मुख्य स्वस्थ एवं चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में अमरकंटक रवाना रायपुर के डॉक्टरों के दल ने भी क्या परीक्षण हालात स्थिर  भक्तों ने जल्द स्वस्थ होने की की कामना 
अनूपपुर -पवित्र नगरी अमरकंटक में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं गजरथ महोत्सव एवं विश्वशांति महायज्ञ 2023 में पहुंचें आचार्य गुरुवर 108 श्री विद्यासागर जी के अस्वस्थ्य होने की खबर  की पुष्टि हो गई है आचार्य श्री  गुरुवर 108 विद्यासागर  जी महाराज के अस्वस्थता की खबरों की हुई पुष्टि जिले से एक डॉक्टरों का दल मुख्य स्वस्थ एवं चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में अमरकंटक रवाना रायपुर के डॉक्टरों के दल ने भी उनका किया है स्वस्थ  परीक्षण चिकित्सको के अनुसार हालात स्थिर  भक्तों ने जल्द स्वस्थ होने की की कामना मुख्य स्वस्थ एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस सी राय ने बताया कि जिले से भी चिकित्सा दल अमरकंटक पहुचने वाला है  रायपुर से आये हुए चिकिस्को के दल ने आचार्य श्री का स्वस्थ परीक्षण किया है हालात में सुधार है अभी वो उठ कर बैठे है कल सुबह थोड़ी सी  खिचड़ी लिया था उनके लिए बाहर से दवाइया भी मंगवाई गई है अमरकंटक में गजरथ महोत्सव  कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया है पर आचार्य श्री के अस्वस्थ होने के खबरों की वजह से श्रद्धालुओं मर चिंता साफ तौर पर देखी जा सकती है आज हो रहे सभा स्थल पर भी आचार्य श्री का आशीर्वचन श्रद्धालुओं को सुनने को नही मिला हमारे  सूत्र बताते है कि कल से विद्यासागर जी का स्वास्थ्य गड़बड़ है जिसके चलते उन्होंने आहार भी ग्रहण नही किया,आचार्य श्री विद्यासागर जी के आस्वस्थ्य होने के चलते  अमरकंटक पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं निराश दिखे बताया जा रहा है भक्तों को कल से आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के दर्शन नही हुए साथ ही आज हुई  कलश यात्रा में भी आचार्य श्री के नही  पहुंचने श्रद्धालुओं में निराशा और चिंता दोनो के भाव साफ साफ दिख रहे थे हमने अमरकंटक पहुंच कर आचार्य श्री विद्यासागर जी के श्रद्धालुओं से बात की तो काफी निराश दिखे चूंकि कल से आज तक आचार्य श्री विद्यासागर जी के दर्शन नही मिले, बताया जा रहा है कि लबे सफर के दौरान थकान की वजह से आचार्य श्री के सवास्थ्य में गिरावट आई है चिंता की बात है कि आचार्य श्री ने दो दिनों से आहार नही लिया,बहरहाल उनके अनुयायियों को उम्मीद है कि जल्द ही आचार्य श्री के दर्शन लाभ प्राप्त होंगे, आचार्य श्री को उनके आयुर्वेद की टीम लगातार नजर बनाये हुए है,जबकि हमने इस मामले में डॉक्टरों से संपर्क करने का प्रयास किया कि अभी आचार्य श्री की हालत कैसी है संपर्क नही हो सका उम्मीद है जल्द ही आचार्य श्री विद्यासागर अपने भक्तों के बीच पहुंच कर उनको दर्शनलाभ देंगे
अमरकंटक के गजरथ महोत्सव के आयोजन में ग्रहण की छाया             आचार्य विद्यासागर की बीमारी से भक्तों में छाई मायूसीll अमरकंटक सर्वोदय तीर्थ समिति द्वारा आयोजित दिव्य और भव्य गजरथ महोत्सव में ग्रहण लगता दिखाई पड़ रहा है यहां पर देश भर से जूटे जैन समुदाय के भक्तों में मायूसी की लहर है जिसका कारण आचार्य 108 विद्यासागर जी की बीमारी मुख्य कारण बताई जा रही है जैन मंदिर अमरकंटक के सूत्रों का कहना है कि आचार्य श्री बृहस्पतिवार की शाम से ही बीमार चल रहे हैं जिसके वह आहार भी ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं सूत्रों का कहना है कि यही कारण था कि आज गजरथ महोत्सव के प्रथम दिन शोभा कलश यात्रा में आचार्य श्री शामिल नहीं हुए और ना ही वह ध्वज स्थापना स्थल पर ही आए आचार्य श्री के बीमारी के कारण जहां एक और देश के कोने-कोने से आए भक्तों में मायूसी है वही दिव्य और भव्य नौ दिवसीय गजरथ महोत्सव के आयोजन पर संकट के बादल मंडरा रहे जो जन चर्चा का विषय बना हुआ है

रायपुर से हेलीकॉप्टर से आए चिकित्सक:-
सर्वोदय तीर्थ जैन मंदिर अमरकंटक के सूत्रों का कहना है कि आचार्य श्री की बीमारी सुनकर रायपुर के उनके परम भक्त आर के मार्बल वालों ने रायपुर से एक वरिष्ठ चिकित्सक को हेलीकॉप्टर के अमरकंटक लाया गया यह हेलीकॉप्टर जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक लालपुर के हेलीपैड पर उतारा गया था जहां से डॉक्टर सर्वोदय तीर्थ जैन मंदिर आए और आचार्य श्री का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद बिना कुछ बोले चले गए जो भक्तों के लिए चर्चा का विषय है वही जैन मंदिर के सूत्रों का कहना है कि आचार्य श्री की हालत गंभीर नहीं है वह कई दिनों तक पैदल चलने के कारण थक गए हैं और आराम कर रहे हैं वहीं कुछ सूत्रों का कहना है कि आचार्य श्री नियमित रूप से जिन आयुर्वेदिक दवाओं का सेवन करते हैं उसे मंगवाया जा रहा है और बहुत जल्दी ठीक होकर भक्तों के सामने आएंगे