सुबह-सुबह टली बड़ी दुर्घटना घना कोहरा बना कारण  टैरेक्स और यात्री बस के सीधी टक्कर
अमलाई। शहडोल अनूपपुर जिले की सीमा पर थाना अमलाई अंतर्गत बुढार चचाई मार्ग में नगर परिषद वर्क हो केइता बट्टा मुख्य मार्ग पर आज सुबह करीब 6:00 बजे के आसपास प्रयाग ट्रैवल्स की यात्री बस क्रमांक एमपी 18 पी0 639 स्थानीय रेलवे साइडिंग में लगा टैरेक्स आपस में भिड़ गए घने कोहरे की वजह से संभवत दोनों वाहनों के चालक सामने से आ रहे वाहन को ठीक ढंग से देख नहीं पाए जिस कारण यह टक्कर हो गई यह बताया गया कि यात्री बस बनारस से शहडोल होती हुई राजनगर की ओर जा रही थी सुखद पहलू यह था कि बस में बमुश्किल 8 से 10 लोग ही सवार थे ड्राइवर की तरफ से इतना जोरदार टक्कर हुई कि बस के एक तरफ से परखच्चे ही उड़ गए स्थानीय लोगों ने चालक और परिचालक तथा अन्य यात्रियों का रेस्क्यू किया उन्हें अस्पताल रवाना किया हालांकि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है सूचना मिलते ही अमलाई पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है अमलाई थाने से एसआई उपेंद्र त्रिपाठी, गणेश पांडे तथा अन्य पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर रास्ते को खुलवाया। फिलहाल दोनों तरफ से लंबा जाम लगा हुआ है पुलिस ने स्थिति पर पहुंचकर यातायात सुचारू करने की व्यवस्था शुरू कर दी है