ठंड को देखते हुए डूमरकछार नगरपरिषद ने कराई जगह जगह अलाव की व्यवस्था

ठंड को देखते हुए नगर परिषद ने करायी अलाव की व्यवस्था
डूमरकछार/पौराधार - क्षेत्र और नगर परिषद क्षेत्र में कड़ाके की ठंड को देखते हुए लोगों की राहत के लिए 02 जनवरी से लगातार अलाव जलाने की व्यवस्था नगर परिषद द्वारा शुरू कर दी गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर परिषद डूमरकछार के सभापति रवि ने बताया कि पूरे नगर परिषद क्षेत्र में कुल 20 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था मुख्य नगरपालिका अधिकारी की देखरेख में कराई गई है।इसमे वार्ड क्रं 01 मे राजेंद्र महरा घर के सामने
वार्ड क्रं.02 मे विनोद यादव घर के सामने
वार्ड क्रं. 03 मे 04 स्थानों पर देवांगन ऑटो पार्ट्स, रूप वर्षा फोटो स्टूडिओ, संजय वैश्य दुकान के दुकान के समीप एवं अवदेश सोनी के घर के पास
वार्ड क्रं.04 मे मेन पण्डाल एवं अजय सिंह के दुकान के पास
वार्ड क्रं. 07 मे स्व.अभिजीत मिश्रा घर के पास
वार्ड क्रं. 08 मे सिविल कार्यालय मे एवं राजकुमार सिंह के घर के पास
वार्ड क्रं. 09 मे बैंक के पास
वार्ड क्रं. 10 मे मेन पण्डाल (न्यू कॉलोनी) के पास
वार्ड क्रं. 11 मे न्यू कॉलोनी पीपल चौक के पास
वार्ड क्रं. 12 मे 04 स्थानों में, नारद जायसवाल, कालिका होटल के पास एवं ओल्ड झीमर दुर्गा मंदिर मे
वार्ड क्रं. 13 मे मुनेश्वर चौहान घर के पास
वार्ड क्रं. 14 मे 03 स्थानों जयप्रकाश गुप्ता, संतोष गुप्ता, स्व. रामखेलावन गुप्ता घर के पास
वार्ड क्रं. 15 मे पवन के घर सामने (मेन पण्डाल 9,10)
सहित कई अन्य स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नगर परिषद के द्वारा आवश्कता एवं क्षेत्र के नागरिकों के द्वारा मांग के आधार पर उपलब्ध कराया गया है,परिषद के द्वारा प्रदाय अलाव को ठंड से बचने के लिए नागरिकों के द्वारा अलाव जलाया जा रहा है,ताकि जरूरतमन्दों एवं आम लोगों को ठंड के प्रकोप से निजात दिलाया जा सके।
जरूरतमंदों तक अलाव की व्यवस्था पहुंचने पर आम जनमानस में भी खुशी व्याप्त है, स्थानीय नागरिकों ने परिषद के प्रति सकारात्मक सोच को भी नागरिकों ने व्यक्त किया है
अलाव की आवश्कता के अनुरूप सुगमता पूर्वक व्यवस्था कराने के लिए नगर परिषद के अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया और सीएमओ राकेश शुक्ला सहित परिषद के अन्य कर्मचारियों का सकारात्मक योगदान रहा।