खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण के दर्ज 140 प्रकरणों में 24 लाख 38 हजार 960 रुपये की हुई वसूली

खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण के दर्ज 140 प्रकरणों में 24 लाख 38 हजार 960 रुपये की हुई वसूली
अनूपपुर / खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम के लिए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में 01 अप्रैल 2022 से 31 दिसम्बर 2022 तक अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन, अवैध भण्डारण कुल 140 प्रकरण दर्ज किए गए। जिसमें न्यायालय कलेक्टर जिला अनूपपुर द्वारा निराकृत प्रकरणों में 39 लाख 7 हजार 10 रुपये की राशि अधिरोपित की गई। खनिज विभाग द्वारा अधिरोपित अर्थदण्ड राशि में से 24 लाख 38 हजार 960 रुपये की वसूली कर शासकीय कोष में जमा कराई गई है। उक्ताशय की जानकारी जिला खनि अधिकारी सुश्री आशालता वैद्य ने दी है।