कोरोना महामारी से प्रभावित अंजू के सिलाई व्यवसाय में वरदान बनी पीएम स्वनिधि योजना

कोरोना महामारी से प्रभावित अंजू के सिलाई व्यवसाय में वरदान बनी पीएम स्वनिधि योजना
अनूपपुर / कोविड महामारी से प्रभावित छोटे व्यवसायियों को अपने परिवार की आजीविका को चलाने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा पथ विक्रेताओं को संबल देने के लिए संचालित प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत नगरपालिका परिषद अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 02 पटौराटोला निवासी श्रीमती अंजू चौधरी सिलाई का कार्य कर अपने परिवार का भरण-पोषण करती थी। परन्तु कोरोना महामारी काल के दौरान सिलाई का कार्य प्रभावित होने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। साथ ही इनकी कार्यषील पूंजी भी समाप्त हो गई। जिसे नगरपालिका अनूपपुर के डे-एनयूएलएम (शहरी आजीविका मिषन) शाखा द्वारा श्रीमती अंजू चौधरी का पंजीयन मुख्यमंत्री असंगठित कामगार पोर्टल पर करके इन्हें पंजीयन कार्ड तथा वेडिंग प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। वेडिंग सर्टिफिकेट के आधार पर इन्हें पीएम स्वनिधि योजना के तहत प्रथम चरण में 10 हजार रुपये की कार्यशील पूंजी ऋण पंजाब नेशनल बैंक शाखा अनूपपुर द्वारा प्रदान किया गया। प्राप्त पूंजी ऋण से इन्होंने अपने व्यवसाय को पुनः प्रारंभ किया तथा समय पर ऋण वापसी कर इन्होंने द्वितीय चरण में 20 हजार की कार्यशील पूंजी ऋण प्राप्त की। कार्यशील पूंजी ऋण से इन्होंने अपने व्यवसाय को और बढ़ाया तथा सिलाई कार्य के लिए कच्चा माल जैसे कपड़े, धागे तथा अन्य आवश्यक सामग्री क्रय की। जिससे व्यवसाय ठीक ढंग से चलने में इन्हें सहूलियत प्राप्त हुई। 20 हजार रुपये का ऋण समय के पूर्व ही इन्होंने जमा कर दिया। जिससे पंजाब नेशनल बैंक ने पीएम स्वनिधि योजनांतर्गत तृतीय कार्यषील पूंजी के रूप में 50 हजार रुपये का ऋण प्रदान किया। इस कार्यशील पूंजी से इन्होंने अपने सिलाई कार्य के व्यवसाय को और बेहतर कर सिलाई के कार्य को संचालित किया जा रहा है। अपने श्रम के बल पर अंजू चौधरी ने अपना मुकाम बना लिया है। सिलाई कार्य से प्राप्त होने वाली आय से वह अपने भरण-पोषण के साथ ही सामाजिक ताने-बाने को भी बेहतर ढंग से सम्पादित कर पा रही हैं। श्रीमती अंजू चौधरी बताती हैं कि कोरोना महामारी से उनके व्यवसाय में हानि तथा मूल धन की समाप्ति से वे काफी निराष हो गईं थीं। शहरी आजीविका मिशन अनूपपुर के अधिकारियों ने उन्हें योजना के संबंध में जानकारी दी तो वह शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधा का लाभ लेते हुए पुनः अपनी आजीविका गतिविधि को सुदृढ़ कर पाई हैं। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि मुसीबत के समय में सरकार की मदद से उनका कारोबार पुनः गतिशील बन सका है।