नाले का निकला पैसा पूरा नाला पड़ा अधूरा,सात साल से अधूरा पडा नाला दे रहा मौत की दावत,क्षेत्र पँचायत सदस्य ने खँड विकास अधिकारी को दी लिखित शिकायत,, रिपोर्ट @अजय यादव बांदा

नाले का निकला पैसा पूरा नाला पड़ा अधूरा,सात साल से अधूरा पडा नाला दे रहा मौत की दावत,क्षेत्र पँचायत सदस्य ने खँड विकास अधिकारी को दी लिखित शिकायत
बाँदा प्रदेश की योगी सरकार ग्राम विकास हेतु लगातार जहाँ पानी की तरह पैसा खर्च कर रही है वही सरकार के ही नुमाँइन्दे योगी सरकार के अरमानो पर पानी फेरने से चूक नही कर रहे है।
ताजा मामला नरैनी विकास खँड के ग्राम पँचायत तुर्रा का है जहाँ एन एच 76 राजमार्ग से लगा हुआ है सात साल पूरे हो गये है परन्तु नाले का कार्य आज भी अधूरा पडा हुआ है। सूत्रो की माने तो उक्त नाले का पूरा बजट निकल चुका है लेकिन नाले का काम आज भी अधूरा पडा हुआ है आज इसकी लिखित शिकायत क्षेत्र पँचायत सदस्य अजय यादव के द्वारा खँड विकास अधिकारी से मिलकर शिकायती पत्र दिया जिसमे खँड विकास अधिकारी ने आश्वासन दिया कि मामला सँज्ञान मे आया जरुर कार्यवाही की जायेगी।