चार पहिया वाहन चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह के एक सदस्य को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ,अभियुक्त को कब्जे से चोरी की गई बोलेरो का चेचिस बरामद,,रिपोर्ट@अजय यादव बाँदा

चार पहिया वाहन चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह के एक सदस्य को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार । अभियुक्त को कब्जे से चोरी की गई बोलेरो का चेचिस बरामद
दिनांक 28/29.12.2022 की रात्रि अभियुक्तों द्वारा जरैली कोठी के पास से खड़ी बोलेरो की गई थी चोरी । अभियुक्तों द्वारा चोरी की बोलेरो को प्रयागराज के कबाड़ी को 60 हजार रुपये में दिया गया था बेच
बांदा पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र और क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 10.01.2023 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा बोलेरो चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि दिनांक 28/29.12.2022 की रात्रि में अज्ञात अभियुक्तों द्वारा जरैली कोठी के पास खड़ी बोलेरो चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था । आज दिनांक 10.01.2023 को मामले का खुलासा करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक सह-अभियुक्त व चोरी की बोलेरो खरीदने वाला कबाड़ी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है । अभियुक्तों द्वारा जनपद प्रयागराज, चित्रकूट, बांदा, प्रतापगढ़ और आसपास के जनपदों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था । दिनांक 28/2912.2022 की रात्रि में जरैली कोठी से चोरी की गई बोलेरो को अभियुक्तों ने प्रयागराज के अपने एक साथी कबाड़ी को 60 हजार रुपये में बेच दी थी जिसमें 20 हजार रुपये प्राप्त कर लिए थे । पेमेंट बकाया होने पर याददाश्त के तौर पर गांड़ी का चेचिस रख लेते थे । चेचिस नम्बर से पकड़े न जाए इसके लिए मूल वाहन के चेचिस नम्बर के आगे पीछे कुछ अंक जोड़ देते थे ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. रमेश चन्द्र दुबे पुत्र राममणि दुबे निवासी खजुरी खुर्द थाना कोरांव जनपद प्रयागराज ।
*फरार अभियुक्त-*
1. विनय कुमार गुप्ता पुत्र कृष्ण बहादुर निवासी पथरा थाना कोरांव जनपद प्रयागराज ।
2. गोलु उर्फ सुमित पुत्र संतोष साहू निवासी खरकौनी थाना नैनी जनपद प्रयागराज । *(कबाड़ी)*
*बरामदगी-*
▪️01 अदद् चारपहिया वाहन मारुति जेन (चोरी की घटना में प्रयुक्त)
▪️01 अदद् चेचिस ( चोरी की गई बोलेरो )
▪️01 अदद् एण्ड्रायड मोबाइल फोन
▪️6420/ रुपये नगद
*पंजीकृत अभियोग-*
🔷मु0अ0सं0 1178/22 धारा 379/411/413/414/420/467/468/471/427/201/120बी भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1. श्याम बाबू शुक्ला प्रभारी निरीक्षक कोत0 नगर
2. उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी सिविल लाइन
3. कां0 गोकरण सिंह
4. कां0 शुभम सिंह