नगर परिषद नौरोजाबाद की अध्य्क्ष ने कांग्रेश पार्षद शुभास नारायण पर कराया एस टी एस सी का मुकदमा दर्ज

उमरिया जिले के नौरोजाबाद नगर  परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुशल सिंघ परस्ते ने कांग्रेश के वार्ड क्रमांक 7 से पार्षद शुभाष नारायण सिंह के विरुद्ध गाली गलौज कर जातिसूचक शब्दो से अपमानित करने के मामले की शिकायत दिनांक 2/1/23 को अपने कार्यलीन लेटर पैड में कई थी जिसमे अध्य्क्ष कुशल सिंघ के द्वारा लिखा गया था की दिनांक 17/9/22 को विश्कर्मा पूजा के दिन दिन 12 बजे नगर परिषद के प्रांगण में वार्ड क्रमांक 07 के पार्षद शुभाष नारायण के द्वारा जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए मा बहन की गाली देते हुए धमकी देकर अपमानित किया गया था।अध्यक्ष के सिकायत पत्र की जांच के दौरान आज दिनांक 12/1/23 को पार्षद शुभाष नारायण के विरुद्ध नौरोजाबाद पुलिस ने आई पी सी की धारा 294,506 एवम जातिसूचक शब्दो को लेकर अपमानित करने पर3(1)(द) 3(1)(ध) 3(2) (VA) के तहत मामला पंजीबद्व कर लिया है।