नवागत संयुक्त कलेक्टर को कलेक्ट्रेट कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का बनाया गया प्रभारी अधिकारी

अनूपपुर / दमोह जिले से स्थानांतरित होकर अनूपपुर जिले में संयुक्त कलेक्टर के पद पर पदस्थ की गईं श्रीमती अंजली द्विवेदी को जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य किए गए कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने कलेक्टर कार्यालय के उप जिला निर्वाचन अधिकारी (सामान्य एवं स्थानीय निर्वाचन), स्थापना, एसडब्ल्यू व्यवहारवाद, वरिष्ठ लिपिक, अल्प बचत, रीडर टू कलेक्टर, रीडर टू डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, जनगणना, फार्म्स, स्टेशनरी एवं लाईब्रेरी, राजस्व, निरीक्षण एवं ऑडिट, शिकायत शाखा का प्रभारी अधिकारी तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्य का आवंटन किया है।