प्रभारी मंत्री एवं खाद्य मंत्री ने दी गणतंत्र दिवस पर जिलेवासियों को शुभकामनाएं
  
अनूपपुर / मध्यप्रदेश शासन के जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित-जाति कल्याण विभाग की मंत्री तथा अनूपपुर जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह मांडवे तथा मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने जिले के नागरिकों को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। मंत्री द्वय ने कहा है कि यह दिन हमें राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने नागरिकों के सुखी एवं समृद्ध जीवन की कामना करते हुए उनसे जिले के समग्र विकास में योगदान का आह्वान किया है। उन्होंने संदेश में कहा है कि आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार करने के लिए सभी कृत संकल्पित होकर कार्य करेंगे और तिरंगे का मान बढ़ाएंगे।