मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत कामाख्या जाने वाले चयनित तीर्थयात्रियों की सूची जारी 
 
अनूपपुर / मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनांतर्गत 30 जनवरी 2023 को अनूपपुर से कामाख्या की यात्रा हेतु चयनित एवं प्रतीक्षारत तीर्थ यात्रियों की सूची जारी कर दी गई है। उक्ताशय की जानकारी मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अध्यक्ष व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया ने देते हुए बताया है कि चयनित तीर्थयात्रियों को उनके चयन की सूचना संबंधित ग्राम के पटवारी/पंचायत सचिव या कोटवार के माध्यम से दी जाएगी। उन्होंने बताया है कि जन सुलभता के दृष्टिकोण से तहसीलदार कार्यालय, संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय व संबंधित नगरीय निकाय कार्यालयों में सूची सूचना पटल पर चस्पा कराने हेतु प्रेषित की गई है।