नर्मदा महोत्सव को दृष्टिगत रख कन्ट्रोल रूम स्थापित

नर्मदा महोत्सव को दृष्टिगत रख कन्ट्रोल रूम स्थापित
अनूपपुर / अमरकंटक नर्मदा महोत्सव 2023 के तहत 27 से 29 जनवरी तीन दिवसीय आयोजन को सुव्यवस्थित एवं सफल संचालन को दृष्टिगत रखते हुए कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिसका मोबाइल नम्बर 9713479314 है। उक्त कन्ट्रोल रूम सूचना प्राप्त करने एवं प्रसारित करने तथा त्वरित प्रक्रिया टीम हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यिूटी लगाई गई है। कन्ट्रोल रूम 3 दिवसीय आयोजन के दौरान दिन और रात संचालित रहेगा।