ईपीएफ संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु 27 जनवरी को निधि आपके निकट शिविर का कलेक्ट्रेट में होगा आयोजन

ईपीएफ संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु 27 जनवरी को निधि आपके निकट शिविर का कलेक्ट्रेट में होगा आयोजन
अनूपपुर / कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) जबलपुर पीएफ खाताधारकों और पेंषनरों की समस्या के समाधान के लिए अपने क्षेत्र के 16 जिलों में प्रत्येक माह की 27 तारीख को ‘निधि आपके निकट 2.0’ कार्यक्रम आयोजित करेगा। इसी कड़ी में अनूपपुर जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट स्थित सोन सभागार में 27 जनवरी को प्रातः 10ः30 बजे से शिविर आयोजित किया गया है। षिविर में पीएफ व पेंशन संबंधी शिकायतें सुनी जाएंगी, ताकि खाताधारकों को अपने काम के लिए जबलपुर न जाना पड़े। शिविर में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। शिविर में शासकीय, अशासकीय एवं निजी संस्थाओं में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित होकर ईपीएफ संबंधी समस्याओं को दर्ज कराकर निराकरण करा सकते हैं।