नशा से मुक्ति के लिए कारगर प्रयास सुनिश्चित करने लिए गए निर्णय ,नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव से आम जनों को कराया जाएगा अवगत

नशा से मुक्ति के लिए कारगर प्रयास सुनिश्चित करने लिए गए निर्णय
नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव से आम जनों को कराया जाएगा अवगत
अनूपपुर / नशे से मुक्ति के लिए कारगर प्रयास सुनिश्चित करने के संबंध में जिला स्तरीय नारकोटिक्स कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवाँर, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के उप संचालक श्री के.के. सोनी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोतमा श्री शिवेन्द्र सिंह परिहार, स्वास्थ्य, कृषि सहित सर्व संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में नशे से मुक्ति के लिए नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव से आम जनों को अवगत कराने जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने, 26 जनवरी से होने वाली ग्राम सभाओं तथा नगरीय निकायों में जन जागरूकता प्रचार-प्रसार के साथ ही नशामुक्ति की शपथ कार्यक्रम का आयोजन करने, नशे से ग्रस्त लोगों को नशामुक्ति केन्द्र का लाभ उठाने के संबंध में केन्द्र की जानकारी प्रदाय करने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में जिला आबकारी अधिकारी को शराब बनाने वाले लोगों से शराब के सैम्पल लेकर फारेंसिक लैब सागर जांच हेतु भेजने के निर्देश दिए गए। उप संचालक कृषि को जिले में गांजा की खेती करने वालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में नशामुक्ति के संबंध में सर्व संबंधित विभागों के अधिकारियों को सार्थक प्रयास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।