बनगवां परिषद अध्यक्ष ने समर्थकों के साथ ली भाजपा की सदस्यता,राजनगर कोयलांचल क्षेत्र हो गया भाजपामय तीन दशक की राजनीति में ऐसी सदस्यता नहीं देखी :बृजेश गौतम

बनगवां परिषद अध्यक्ष ने समर्थकों के साथ ली भाजपा की सदस्यता,राजनगर कोयलांचल क्षेत्र हो गया भाजपामय
तीन दशक की राजनीति में ऐसी सदस्यता नहीं देखी :बृजेश गौतम
राजनगर कालरी - ना कोई शोर,ना कोई प्रचार-प्रसार फिर भी नगर परिषद राजनगर के अध्यक्ष यशवंत सिंह जब अपने समर्थकों के साथ अनूपपुर भाजपा कार्यालय में भाजपा की सदस्यता लेने पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर सभी लोगों के मन में एक राजनीतिक विश्लेषण करने के लिए यशवंत सिंह जो पूरे अनूपपुर जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में चर्चा का विषय बना रहा।
गौरतलब हो कि नगर परिषद बनगवां के अध्यक्ष यशवंत सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूरे संभाग में सबसे अधिक मतों से पार्षद पर पर विजय हासिल की थी,वहीं निर्दलीय अध्यक्ष के फिर निर्वाचित हुए थे चूंकि पूर्व में वह भाजपा के बूथ अध्यक्ष थे साथ ही कई वर्षों से भाजपा संगठन से जुड़े हुए हैं,इसी परिणाम स्वरूप यशवंत सिंह ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ अनूपपुर जिला मुख्यालय भाजपा कार्यालय पहुँचकर , भाजपा प्रदेशउपाध्यक्ष श्याम महाजन, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम, जिला महामंत्री अखिलेश द्विवेदी, जितेंद्र सोनी हीरासिंह श्याम सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में की नगर परिषद अध्यक्ष यशवंत सिंह ने अपने सैकड़ो समर्थकों जिसमें एटक के हसदेव क्षेत्र के अध्यक्ष रामकुमार तिवारी,भीम सिंह भागवत सिंह, वार्ड नंबर 2 की पार्षद राजकुमारी, 6 की पार्षद सविता बृजेश कुशवाहा कुल 231 समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ली,साथ ही सैकड़ों भाजपा के अन्य कार्यकर्ता भी इनके साथ उपस्थित थे जो पहले से ही भाजपा के सदस्य हैं जिस समय यशवंत भाजपा की सदस्यता ले रहे थे उस समय ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पूरा राजनगर कोयलांचल भाजपामय हो गया है,जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा कि मेंरे 3 दशक की राजनीति में कभी भी ऐसा क्षण देखने को नहीं मिला कि कोई इतनी बड़ी तादाद में अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया हो। हम सभी का एक ही लक्ष्य है कि भारत को विश्व गुरु बनाना है। जब तक हमारा यह लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता तब तक हम सभी लोग एकजुट होकर कार्य करते रहेंगे कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले परिषद के अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों का भाजपा में स्वागत है और आज से भाजपा का हर एक सदस्य हमारे परिवार का सदस्य है उसका हर एक सुख दुख हमारा सुख दुख है भाजपा एक विचारों वाली पार्टी है और इसी का प्रणाम है कि हमारे जैसा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कांग्रेश छोड़ भाजपा में शामिल हुआ है हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से आपके परिषद का सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर होगा जितना भी धन की आवश्यकता होगी उसको नियमानुसार पूरा किया जाएगा
इस अवसर पर अनिल गुप्ता, बृजमोहन सिंह, गजेंद्र सिंह सिकरवार,आधाराम वैश्य नगर पालिका पसान के अध्यक्ष राम अवध सिंह, डूमर कछार अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया बिजुरी नगर पालिका अध्यक्ष सहबीन पनिका,डोला की अध्यक्ष रीनू अशोक कोल भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश कलशा, राकेश पांडे ,सुरेश गौतम,राजेंद्र त्रिपाठी,धर्मेंद्र सिंह, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रश्मि खरे सहित भाजपा के सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष,जिला कार्यकारिणी सदस्य,शंभू सिंह ,सुनील जैन, अरिंदम चटर्जी,मनोज सिंह समर बहादुर सिंह,अखंड सिंह, रवि सिंह,सानू सासमल, रविंशंकर तिवारी उपाध्यक्ष नगर परिषद डोला,डॉ पालीवाल,जितेंद्र, मनीष सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।
अनूपपुर जिला मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत राजनगर भगत सिंह चौक पर भी एक कार्यक्रम आयोजित कर यशवंत सिंह का स्वागत किया गया।
इस मौके पर नगर परिषद बनगवा के अध्यक्ष यशवंत सिंह ने कहा कि
मैं भारतीय जनता पार्टी का प्रारंभ से सदस्य हूँ, पार्टी के प्रति मेरी पूर्ण निष्ठा है ,नगरीय निकाय के दरम्यान मैं वार्ड पार्षद का चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में निर्वाचित होकर परिषद में अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुआ।
केंद्र और राज्य में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा की सरकार है,मैं भाजपा की रीति और नीति से पहले से ही प्रभावित था,इस नाते मेरी सोच और इच्छा थी कि बनगवा नगर परिषद में भी भाजपा काबिज हो,कोयलांचल क्षेत्र की सभी परिषद पसान,बिजुरी ,डोला डूमर कछार में पहले से ही भाजपा काबिज है तो मैं भी इन सब के बीच रहकर और भाजपा पार्टी के साथ रहकर क्षेत्र की सेवा करना चाहता हूं,जिससे मेरे परिषद क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास हो सके।
वहीं कुछ लोगों के द्वारा गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है कि जांच और शिकायतों से बचने के लिए मैंने ऐसा किया है तो मैं उन सभी आलोचकों को बताना चाहता हूं कि मैंने किसी भी जांच और शिकायत से बचने के लिए भाजपा की सदस्यता नहीं ली है, शिकायत जांच नियमानुसार कार्यवाही नियमों के तहत कार्यवाही यह सब एक प्रक्रिया है जो समय समय के साथ चलती रहेगी उसका इस मेरे राजनीतिक जीवन से कोई संबंध नहीं है, और हा मैं भाजपा का सदस्य पहले भी था और भाजपा की सदस्यता उस दिन से ही मैं लेना चाहता था जिस दिन से मैंने अध्यक्ष पद की शपथ ली थी, पर ऐसा सहयोग और शुभ दिन नहीं आ पाया था इसलिए विलम्ब हुआ थोड़ा, साथी श्री सिंह ने कहा कि कुछ लोग यह भी प्रचारित कर रहे हैं कि इनके साथ निर्दलीय पार्षदों ने सदस्यता नहीं ली तो मैं मीडिया के माध्यम से यह भी कहना चाहता हूं कि मैंने जब भाजपा पार्टी की सदस्यता लेने का निर्णय लिया था तब मैंने किसी भी माध्यम से यह बात नहीं कही थी कि मेरे साथ पार्षद भी सदस्यता लेंगे इसलिए इस मुद्दे को भी तूल ना दिया जाए, पार्षदों की अपनी स्वेक्षा है कि वो किस दल में रहें किस दल में ना रहें, अध्यक्ष होने के नाते मेरी अपनी स्वेक्षा है कि मैं किस दल में रहूं, साथ ही मैं यह भी कहना चाहता हूं कि मेरे अधिकांश पार्षद और पीआईसी मेंबर परिषद की तमाम विकास की गतिविधियों के साथ है,हमारा आपस में कोई मनमुटाव नहीं है।