74 वें गणतंत्र दिवस पर किया गया आयोजन
रिपोर्टर @ दीपक कुमार गर्ग
जयसिंहनगर
नगर परिषद जयसिंहनगर प्रांगण में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपिता महाॅत्मा गांधी जी की प्रतिमा पर उपस्थित अतिथि एवं परिषद पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर पुष्प अपर्ण किया जाकर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुशीला शुक्ला द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। ध्वज सम्मान में राष्ट्रगान एवं राजकीय गान का गायन किया गया। इसके पश्चात कु0 अदिति शुक्ला द्वारा आगंतुकों का अपनें गीत के माध्यम से स्वागत किया गया। सांथ ही परिषद पार्षद श्री दिवाकर पयासी ‘देवा‘ जी द्वारा परिषद परिवार की ओर से उपस्थित नागरिकों का स्वागत करते हुये गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई एवं अपनें उदबोधन से ‘‘कि आज के दिवस जो संविधान हमें मिला है, आज जो सुनहरा दिवस हमें प्राप्त हुआ है उसके लिये जिन शहीदो, महापुरुष नें अपने जीवन का बलिदान दिया है। उन सभी की भी हम आपसे उम्मीदे थी कि भविष्य के भारत को संभालेंगें, उसे संबृद्धि प्रदान करेंगें। उसके संस्कृति की रक्षा करेंगें। पयासी जी नें कहा कि भारत का प्रत्येक नागरिक यदि संविधान का अनुसरण करते हुये उसमें बताये गये नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन करे तो स्वयं उन महापुरुषों को सच्ची श्रृद्धांजली मिल जायेगी और उनके सपनों का भारत साकार हो जायेगा।‘‘ इसके पश्चात अमर शहीदो की याद एवं श्रृद्धाजली में कु0 अदिति द्वारा ‘‘ऐ मेरे वतन के लोगो‘‘ गीत का गायन किया गया। गणतंत्र दिवस पर प्रकाश एवं नगर विकास के संबंध नगर के नागरिकों में श्री रामनिवास पयासी, श्री रोहणी प्रसाद शुक्ला, श्री अमित पाण्डेय, श्री दिलीप पयासी, श्री अरुण गौतम, श्री दादू राम निवास पयासी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री रामनारायण पाण्डेय, तथा पार्षद श्री नीरज शर्मा द्वारा अपना उदबोधन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में पत्रकार श्री सूरज पयासी, श्री नीलेश गुप्ता, श्री राकेश गुप्ता, श्री राकेश अग्निहोत्री तथा नगर परिषद पदाधिकारी उपाध्यक्ष श्री संपत मिश्रा, पार्षद श्री अरुण बसोर, श्रीमती गुडिया अहिरवार, श्रीमती रनिया बैगा, श्रीमती फुलमत बैगा, श्रीमती शिवानी उपाध्याय, श्रीमती गेंद बाई सोनी तथा नगर के व्यवसायी श्री चक्रधारी शुक्ला, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आदेश शुक्ला राजा सेवा निवृत्त प्राचार्य श्री नंदन प्रजापति, श्री परसुराम द्विवेदी, श्री रामनारायण द्विवेदी, श्री वीरेन्द्र केशरवानी, श्री महेन्द्र गुप्ता श्री जगदंबा तिवारी, श्री आदेश शुक्ला इत्यादि सैकडों गणमान्य नागरिकों की उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती नीलम तिवारी जी द्वारा नागरिको का स्वागत, आभार करते हुये एवं गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुये नगर को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ रखनें तथा समय पर करों की अदायगी करनें की अपील की गई। अपनें उदबोधन में श्रीमती तिवारी नें बताया कि निकाय में आर्थिक एवं मानव संसाधनों की कमी है किन्तु जितनी व्यवस्था है, से ही नागरिकों को सुविधा मुहैया करानें पूरा प्रयास किया जा रहा है तथा उन संसाधनों की कमी को परिषद के सांथ मिलकर पूर्ण किये जानें का भरसक प्रयास किया जा रहा है। सांथ ही श्रीमती तिवारी जी द्वारा नगर विकास में सहयोग हेतु नगर के बुद्धजीवी नागरिकों को आमंत्रण दिया गया।