मुख्यमंत्री ने 62 करोड 55 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण तथा एक अरब से अधिक के कार्यों की रखी आधारशिला  
  
अनूपपुर / प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अमरकंटक में आयोजित संभाग स्तरीय मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान कार्यक्रम में अनूपपुर जिले में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कराए गए लगभग 62 करोड़ 55 लाख 83 हजार रुपये की लागत से निर्मित 20 निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा एक अरब 29 करोड़ 48 लाख 45 हजार लागत के 23 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की मंत्री एवं अनूपपुर जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह, मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री जयसिंह मरावी, विधायक मनीषा सिंह, विधायक षिवनारायण सिंह, उपाध्यक्ष जिला पंचायत पार्वती राठौर, पूर्व मंत्री श्री ओमप्रकाष धुर्वे, पूर्व विधायक सुदामा सिंह, पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल, प्रभारी कमिष्नर श्रीमती वंदना वैद्य, एडीजी श्री दिनेश चंद्र सागर, कलेक्टर अनूपपुर सुश्री सोनिया मीना, अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 
       
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड में कृषि प्रषिक्षण आवासीय केन्द्र भवन कोहका पूर्व लागत 75 लाख, भेजरी से लेढ़रा व्हाया बहपुरी 7.495 किमी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 475.22 लाख रुपये की लागत से निर्मित सड़क, कोतमा से रेउसा व्हाया निगवानी 19.262 किमी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 996.75 लाख रुपये की लागत से निर्मित सड़क, अनूपपुर से पंगना 15.255 किमी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 907.40 लाख रुपये की लागत से निर्मित सड़क, एनएच 43 से बम्हनी व्हाया सेमरिया चैक 21.240 किमी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 1048.90 लाख रुपये की लागत से निर्मित सड़क, अमरकंटक रोड (जमुड़ी) से दुलहरा 6.800 किमी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 262.04 लाख रुपये की लागत से निर्मित सड़क, फुनगा से बम्हनी 10.195 किमी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 440 लाख रुपये की लागत से निर्मित सड़क, कोठी से छतई 6.170 किमी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 252.47 लाख रुपये की लागत से निर्मित सड़क, कोठी से छुलहा 6.540 किमी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 231.20 लाख रुपये की लागत से निर्मित सड़क, एनएच 78 से कटकोना व्याया बैहाटोला 5.034 किमी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 200.25 लाख रुपये की लागत से निर्मित सड़क, पड़मनिया से बिजौरा (गिरार नाला ब्रिज चैनेज 7100 मीटर) 0.060 किमी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 187.53 लाख रुपये की लागत से निर्मित ब्रिज, पड़मनिया से बिजौरा (गिरार नाला ब्रिज चैनेज 9800 मीटर) 0.075 किमी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 223.83 लाख रुपये की लागत से निर्मित ब्रिज, 289.44 लाख रुपये की लागत से निर्मित 03 ट्रेड आईटीआई भवन कोतमा, 85 लाख रुपये की लागत से निर्मित उप तहसील कार्यालय भवन सरई पुष्पराजगढ़, ग्राम पसला में आदिवासी महिला मुर्गी उत्पादकों हेतु 238.70 लाख रुपये की लागत से निर्मित हैचुरी, 49.08 लाख रुपये की लागत से निर्मित रेट्रोफिटिंग नलजल योजना पिचरवाही पुष्पराजगढ़, 110.77 लाख रुपये की लागत से निर्मित रेट्रोफिटिंग नलजल योजना दुलहरा जैतहरी, 46.38 लाख रुपये की लागत से निर्मित नवीन नलजल योजना कुशियरा अनूपपुर, 47.41 लाख रुपये की लागत से निर्मित नवीन नलजल योजना धुम्मा अनूपपुर एवं 88.46 लाख रुपये की लागत से निर्मित रेट्रोफिटिंग नलजल योजना बकही जैतहरी का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने 28.260 लाख रुपये की लागत के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 01 भवन निर्माण बाउण्ड्रीवाल सहित जरही पुष्पराजगढ़, 28.260 लाख लागत के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 2 भवन निर्माण बाउण्ड्रीवाल सहित जरही पुष्पराजगढ़, 25.170 लाख लागत से कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास (100 सीटर) उन्नयन कार्य पुष्पराजगढ़ में 04 रिमेडियल क्लासरूम, 1397.04 लाख के नवीन क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लाक निर्माण कार्य जिला चिकित्सालय अनूपपुर, 1574.00 लाख लागत के नवीन बी.एस.सी. नर्सिंग स्कूल एवं हाॅस्टल निर्माण कार्य, 205.95 लाख लागत के रेट्रोफिटिंग नलजल योजना सिवनी जैतहरी, 73.03 लाख लागत के रेट्रोफिटिंग नलजल योजना तरसिलि कोतमा, 211.61 लाख लागत के रेट्रोफिटिंग नलजल योजना कोठी कोतमा, 72.45 लाख लागत के रेट्रोफिटिंग नलजल योजना लामाटोला अनूपपुर, 56.73 लाख लागत के रेट्रोफिटिंग नलजल योजना बिजहाटोला अनूपपुर, 49.54 लाख लागत के रेट्रोफिटिंग नलजल योजना भाटीसरई अनूपपुर, 80.80 लाख लागत के रेट्रोफिटिंग नल जल योजना मेढ़ाखार पुष्पराजगढ़, 90.31 लाख की लागत से रेट्रोफिटिंग नल जल योजना सोनहरा पुष्पराजगढ़, 57.20 लाख की लागत से नवीन नलजल योजना चचाई आबाद जैतहरी, 93.85 लाख के लागत से नवीन नलजल योजना पंगना जैतहरी, 402.83 लाख लागत के आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास भेजरी पुष्पराजगढ़, 376.26 लाख लागत के शासकीय कन्या उ.मा.वि. वेंकटनगर (10 कक्ष), 547.14 लाख लागत के शा. उ.मा.वि. बालक बेनीबारी (नवीन भवन), 3233.94 लाख लागत के सी.एम. राईस स्कूल भवन बदरा कोलियरी, 3097.26 लाख लागत के सी.एम. राईस स्कूल भवन अमगवां, 799.14 लाख लागत के शा. महाविद्यालय पुष्पराजगढ़, 246.60 लाख लागत के डामरीकृत मार्ग निर्माण कार्य मौहरी से महुंदा 4.60 किमी एवं 201.08 लाख लागत के डामरीकृत मार्ग निर्माण कार्य क्योंटार म.प्र.ग्रा.स. मार्ग से पटौराटोला तक 2.10 किमी का भूमिपूजन किया।