अशोक नगअधिकारियों द्वारा किया गया जेल बिल्डिंग में श्रमदान स्थानीय पत्रकारो की पहल रंग लाई   - स्थानीय पत्रकारो द्वारा पहल की गई थीं बिल्डिंग के लिए 
मुंगावली :- मुंगावली में रविवार को अनुभाग के अधिकारीयो के साथ कई अन्य अधिकारियों एवम जन प्रतिनिधियों द्वारा द्वारा श्रमदान किया गया जिसमें बता दें कि स्थानीय पत्रकारों की पहल रंग लाई हैं बता दें कि अंग्रेजो के द्वारा बनाई हुई बिल्डिंग जो अब बदतर स्थिति में हो रही है कही कही पर गिरने की स्तिथि में आ गईं हैं इस विल्डिंग को जिसको जेल बिल्डिंग के नाम से जाना जाता है शहर में हर छोटा बड़ा व्यक्ति जानता है कई शहर के कई अधिकारी और जन प्रतिनिधी इस बिल्डिंग में लगते हुए स्कूलों में पढ़े हैं, बता दें कि इस बिल्डिंग में हर सेकेंडरी स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, स्थानीय कॉलेज के साथ अन्य कई विभागों की ऑफिस भी रहे हैं। समय-समय पर पर अब इस जेल बिल्डिंग का एक बार फिर से अनुभाग अधिकारी द्वारा लगातार दो बार निरीक्षण किया गया जिसमें पीडब्ल्यूडी एसडीओ के साथ इस का रख रखाब का एस्टीमेट बनाकर कर इसके सुधार के लिए एस्टीमेट भी बनाया गया है खास बात की स्थानीय पत्रकारों के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को इस जैल बिल्डिंग के क्षतिग्रस्त होने की अवगत कराया था जिसमे रविवार को कई जनप्रतिनिधियों द्वारा बिल्डिंग को सुधार के लिए इसमें श्रमदान कर इसकी साफ़ सफ़ाई की गई।