एसडीएम ने सड़क पर उतरकर अतिक्रमणकारियों को दी अंतिम चेतावनी, एक फरवरी से होगी चालान के साथ बुलडोजर चलाने की कार्यवाही 

मुंगावली - रविवार को एसडीएम रवि मालवीय, नगर निरीक्षक प्रदीप सोनी, नगर परिषद की टीम के साथ सड़कों पर उतरे और सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को दुकान दुकान पहुंच कर अंतिम चेतावनी दी है जिसके बाद प्रशासन द्वारा की जायेगी कार्यवाही,आपको बता दें कि नगर को अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर प्रशासन द्वारा मुहिम चलाई जा रही है साथी ट्रैफिक व्यवस्था व्यवस्थित की जा रही है जिसको लेकर एसडीएम ने नगर की सड़कों पर उतर कर भ्रमण कर दुकानदार को अंतिम चेतावनी दी 1 फरवरी से नगर में अतिक्रमण को खिलाफ कार्रवाई की जाना है जिसको लेकर लगातार चेतावनी दी जा रही है अगर 2 दिन के अंदर लोगों द्वारा अपना अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो ऐसे अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चला कर साथ ही चालान काटकर कार्रवाई की जाएगी जिससे नगर को अतिक्रमण मुक्त बनाए जा सके। नगर परिषद की टीम द्वारा भी लगातार दुकानदारों को चेतावनी दी जा रही है साथ ही उनको नोटिस भी जारी किए गए हैं।