भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के अधिकारियों के तबादले,सीएम के के दौरे के बाद हटाई गई सोनिया मीना कलेक्टर अनूपपुर
अनूपपुर - आज एक तरफ जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अमरकंटक प्रवास पर थे और तब तक किसी को पता नही था कि क्या कुछ होने वाला है पर जिस तरह से मंत्री बिसाहुलाल सिंह ने मंच से विकास को लेकर बाते कही थी और उसके बाद मुख्यमंत्री ने जिस तरह से कलेक्टर अनूपपुर सोनिया मीना से विकास को लेकर बात की उससे कुछ न कुछ होना तो तय माना जा रहा था पर तत्काल ऐसा कुछ होगा किसी ने सोचा नही रहा होगा अभी तो शायद कलेक्टर सोनिया मीना अमरकंटक की व्यवस्थाओं से हटी भी न होंगी की फरमान उनके हटने का जारी हो चुका है उनकी जगज अनूपपुर की कमान आशीष वशिष्ठ आयुक्त नगर पालिका निगम जबलपुर को दी गई है वही कलेक्टर सोनिया मीना का स्थानांतरण उप सचिव मध्यप्रदेश शासन किया गया है