भगवान भोलेनाथ की प्राण प्रतिष्ठा कर  निकाली भव्य शोभायात्रा, विशाल भंडारे का भी किया गया आयोजन             अमलाई - कोयलांचल  नगर के नगर परिषद बरगवां अमलाई के वार्ड क्रमांक 7 में पुराने शिव मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा था, जो कि मंदिर का कार्य पूर्ण रूप से  होते हुए ऐतिहासिक गणतंत्र दिवस के दिन पूर्ण हुआ और इस दिन को यादगार बनाते हुए,नवनिर्मित भोलेनाथ जी महाराज एवं नंदी बाबा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज 26 जनवरी गुरुवार को पंडित अनूप महाराज के सानिध्य में शोभायात्रा के साथ किया गया,शोभा यात्रा अमलाई नगर के मुख्य मार्गो से  दुर्गा मंदिर  धोबी दफाई होते हुए  प्रांगण पहुंची जिसमें महिलाएं मंगल गीत गाती हुई चल रही थी,गुरुवार को प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत हवन प्रातः पूजन प्रसादी संत समागम का आयोजन किया गया 27 जनवरी को दोपहर से लेकर रात्रि भजन संध्या तक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें अमलाई क्षेत्र के सभी लोगों के द्वारा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया गया, ज्ञात हो कि अमलाई की धरा पर कई वर्ष पूर्व शिव मंदिर बनाया गया था,जो कि खंडित  हो गया था, और कई बार मंदिर को बनाने के लिए पहल भी की गई थी  लेकिन कहते हैं बिना ईश्वर के आशीर्वाद से कोई कार्य सफल नहीं होता, बहुत दिनों से अधर में लटके रहने के बाद जब ईश्वर की कृपा बनी तब चुनावी वादों के साथ प्रारंभ होते हुए मोहल्ले की सभी महिलाएं और अन्य समाजसेवियों ने जुड़कर कार्य करते चले गए निश्चित रूप से आज जो काम हुआ है,वह एक मिसाल है और जन सहयोग चाहे तो बड़े से बड़े कार्य को अंजाम देकर परिपूर्णता की ओर पहुंचा सकता है, शंकर मंदिर की भव्य सुंदरता देखते बनती है और जिन्होंने  मंदिर में अपना समय तन- मन- धन लगाया है आज मंदिर की सुंदरता को देखकर सभी अपने आप को एक सफल  महसूस कर रहे हैंl जिसके लिए खासकर मंदिर से जुड़े महिला मंडल और हमारे अमलाई के समाजसेवियों द्वारा पूरा सहयोग सराहनीय रहा है, इसलिए अमलाई में  हर कार्य संभव है, जिसके लिए अमलाई जाना  और पहचाना जाता है l