हाइट्स पब्लिक विद्यालय में मनाया गया वार्षिक उत्सव

हाइट्स पब्लिक विद्यालय में मनाया गया वार्षिक उत्सव
राजनगर- कोयलांचल क्षेत्र राजनगर से लगे हुए झगड़ाखांड के प्रतिष्ठित विद्यालय एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल एंड बचपन प्ले स्कूल में आठवां वार्षिक उत्सव का शानदार आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में माननीय गुलाब कमरों विधायक भरतपुर सोनहत राज्यमंत्री उपस्थित थे,
उक्त कार्यक्रम में सुनील कुमार चौरसिया अध्यक्ष नगर परिषद डूमर कछार अध्यक्ष,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा ,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ,राजकुमार केसरवानी छत्तीसगढ़ रत्न से सम्मानित सतीश उपाध्याय, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मनेन्द्रगढ़ के ब्रांच मैनेजर आशुतोष मिश्रा डॉ. एसके सिन्हा ओम प्रकाश कक्कड़ श्री जय नारायण अग्रवाल नगर परिषद डूमर कछार के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार चौरसिया श्री मनोज कक्कड़ श्री चंद्रकांत चावड़ा आईबीसी 24 के जिला ब्यूरो सतीश गुप्ता हाफिज मेमन, अजय पांडे ,नवभारत ब्यूरो चीफ विनय पाण्डेय पत्रिका ब्यूरो चीफ गोपाल गुप्ता दैनिक भास्कर से गुरदीप अरोरा ,श्री रंजीत सिंह श्री रविकांत सिंहश्री रामचरित द्विवेदी श्री विनीत जसपाल श्री नरेंद्र अरोड़ा अतिथियों के रूप में साथ ही 2000 से भी ज्यादा अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
सर्वप्रथम विद्यालय के संचालको एवं मुख्य अतिथि गुलाब कमरो ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात छत्तीसगढ़ राज्यगान के साथ कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया।
तत्पश्चात सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ के द्वारा सम्मान किया गया।
सर्वप्रथम कक्षा एलकेजी के छात्र-छात्राओं द्वारा डांस प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात एचपीएस स्टूडेंट द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई, इसके पश्चात कक्षा नर्सरी के बच्चों के द्वारा राजस्थानी डांस दूसरी कक्षा के बच्चों के द्वारा कलर डांस, कक्षा नर्सरी के छात्रों के द्वारा साउथ इंडियन डांस ,कक्षा छठवीं के द्वारा सूफी डांस,कक्षा प्ले ग्रुप के बच्चों के साथ बचपन स्कूल के शिक्षिकाओं का डांस ,कक्षा पांचवी के छात्र छात्राओं के द्वारा वेलकम डांस ,कक्षा एलकेजी के छात्र छात्राओं के द्वारा बंगाली डांस ,क्लास वन के छात्र छात्राओं के साथ अभिभावकों का डांस ,कक्षा तीसरी के छात्र छात्राओं के द्वारा रेट्रो डांस, कक्षा पहली से पांचवी के संयुक्त छात्र छात्राओं द्वारा मलयालम गीत की प्रस्तुति, कक्षा सातवीं के बच्चों के द्वारा हिप हॉप डांस ,कक्षा यूकेजी के छात्र छात्राओं के द्वारा स्वर्गीय लता मंगेशकर जी एवं स्वर्गीय बप्पी लहरी को उनके गीतों में डांस के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित कार्यक्रम, कक्षा सातवीं के छात्रों के द्वारा फेस्टिवल डांस ,एसपीएस के छात्रों के द्वारा इंस्ट्रुमेंटल प्ले प्रोग्राम, कक्षा दसवीं के छात्रों के द्वारा ड्रामा,कक्षा नवमी के छात्र छात्राओं के द्वारा बाहुबली डांस,कक्षा छठवीं ब के छात्र छात्राओं के द्वारा कपल डांस ,कक्षा दसवीं के छात्र छात्राओं के द्वारा शिवतांडव डांस, कक्षा 11वीं एवं 12वीं की छात्राओं के द्वारा ऐ गिरी नंदिनी डांस,कक्षा सातवीं की छात्र छात्राओं के द्वारा हॉरर डांस की प्रस्तुति,कक्षा आठवीं के छात्र छात्राओं के द्वारा बैटल डांस, कक्षा 11वीं एवं 12वीं के छात्रों के द्वारा भांगड़ा डांस प्रस्तुत किया गया वैसे तो सारे प्रोग्रामों की प्रकृति शानदार थी पर कुछ कार्यक्रम को उपस्थित जनसमूह ने बहुत सराहा जिसमें स्वर्गीय लता मंगेशकर एवं स्वर्गीय बप्पी लहरी को श्रद्धांजलि का जो कार्यक्रम था उसकी विशेष सराहना हुई उपस्थित जनसमूह ने अपने अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट को ऑन कर अपने स्थान पर खड़े होकर हमारे देश के प्रसिद्ध गायकों को श्रद्धांजलि दी
तथा शिव तांडव डांस में कार्यक्रम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुलाब कमरों भी खुद को रोक नहीं पाए और मंच पर आकर छात्र छात्राओं के साथ शिव तांडव पर डांस किया साथ ही सिद्ध बाबा सेवा समिति के मनोज कक्कड़ भी खुद को रोक नहीं पाए और मंच पर जाकर शिव तांडव पर डांस करने लगे एक से एक बढ़कर कार्यक्रमों में हॉरर डांस को भी विशेष सराहा गया, वही बाहुबली डांस नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा राजस्थानी डांस को भी काफी सराहा गया, मुख्य अतिथि गुलाब कमरों ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह का स्कूल का वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम पहली बार देख रहा हूं एक के बादएक शानदार प्रस्तुति को देखकर मन भाव विभोर हो गया है विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं की मेहनत उनके प्रोग्राम में साफ-साफ दिख रही है साथ ही उन्होंने विद्यालय के संचालकों को शुभकामनाएं दी और कहां भविष्य में जब भी आप लोग मुझे बुलाएंगे मैं अवश्य आऊंगा और जो भी सहयोग आप लोगों को चाहिए देने का प्रयास करूंगा,पिछले वार्षिक उत्सव में आप लोगों ने स्कूल तक पहुंच के लिए सड़क बनवाने की मांग की वह मैंने पूरी की,साथ ही जो थोड़ा सा 350 मीटर की सड़क बची हुई है वह भी शीघ्र बनवाने का प्रयास करूंगा साथ ही उन्होंने कहा कि एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल एवं बचपन प्ले स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही शानदार काम कर रहा है इसके लिए मैं विद्यालय के संचालक संजीव ताम्रकार,आशीष कक्कड़, प्रशांत अग्रवाल, ज्योति ताम्रकार,आशी कक्कड़, तोशी अग्रवाल को साधुवाद देता हूं।
वही पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी ने कहा कि अब तक 100 से ज्यादा स्कूलो का वार्षिक उत्सव देखा पर ऐसा प्रोग्राम पहली बार देख रहा हूँ इस तरह के प्रोग्राम के लिए संस्था के संचालकों को साधुवाद देता हूँ।
कोलाचल क्षेत्र के नगर परिषद मनकाचार के अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया ने कहा कि इस विद्यालय के छात्र जो कोयलांचल क्षेत्र से भी पढ़ने आते हैं निश्चित रूप से विद्यालय से दी जा रही शिक्षा एवं अन्य प्रकार की गतिविधियों को पढ़ समझकर राष्ट्र के विकास में सहभागी बनेंगे ऐसी मैं शुभकामनाएं देता हूं।
तत्पश्चात बचपन स्कूल की काउंसलर सोनाली दास ने अपने उद्बोधन में बचपन स्कूल की विशेषताओं को बताया साथ ही बचपन स्कूल की उपलब्धियों के बारे में बताया उन्होंने बताया कि बचपन स्कूल अन्य दूसरे प्ले स्कूल से अलग क्यों है,साथ ही उन्होंने उपस्थित अभिभावकों को धन्यवाद दिया तथा एकेडमिक हाइट्स के प्राचार्य पी.रवी शंकर ने अपने उद्बोधन मैं विस्तार से एकेडमिक हाइट्स स्कूल के बारे में बताया एवं विद्यालय की उपलब्धियों को अभिभावकों को बताया साथ ही उन्होंने कहा कि एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल सीबीएससी स्कूल है और क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ स्कूल है,
एकेडमिक हाइट्स एवं बचपन स्कूल के डायरेक्टर संजीव ताम्रकार ने अपने डायरेक्टर उद्बोधन में कहा कि हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के छात्र छात्राओं को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करना है जिससे कि क्षेत्र के छात्र- छात्राओं को अपने घर परिवार से दूर शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाना ना पड़े हमारा विद्यालय क्षेत्र में अच्छी शिक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है हमारे विद्यालय में हर विषय के कुशल एवं दक्ष शिक्षक शिक्षिकाएं जो छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है,हमारा प्रयास है कि बच्चों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिले शिक्षा खेल आर्ट एंड क्राफ्ट डांस हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले और इसीलिए हमारे विद्यालय में समय-समय पर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है हमारे विद्यालय में खेलकूद डांस आर्ट एंड क्राफ्ट म्यूजिक पेंटिंग हर तरह के शिक्षक उपलब्ध है जो बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार शिक्षा देते हैं संस्था के संचालक आशीष कक्कड़, प्रशांत अग्रवाल, आशी कक्कड़,तुलसी अग्रवाल ,ज्योति ताम्रकार संजीव ताम्रकार ने उपस्थित अभिभावकों गणमान्य नागरिकों एवं अतिथियों को धन्यवाद दिया साथ ही भविष्य में भी शिक्षा के क्षेत्र में सार्थक प्रयास करने का एवं शिक्षा के स्तर को उच्च कोटि का बनाए रखने का आश्वासन दिया,
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन विद्यालय की शिक्षिका सुश्री रूबी पासी एवं फातिमा शेख के साथ विद्यालय के छात्र छात्राओं ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल एवं बचपन प्ले स्कूल के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम के अंत में गत वर्ष कक्षा दसवीं एवं कक्षा बारहवीं मैं प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया गया वही विद्यालय में आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता में चैंपियन छात्र छात्राओ को भी पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम का समापन रास्ट्र गान के साथ हुआ।