स्व. सोनू सिंह चौहान स्मृति क्षेत्र स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच, मेडियारास ने कोतमा को 4-3 से हराकर फाइनल में किया प्रवेश

स्व. सोनू सिंह चौहान स्मृति क्षेत्र स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच, मेडियारास ने कोतमा को 4-3 से हराकर फाइनल में किया प्रवेश
अनूपपुरl कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा के पहल पर फुटबॉल क्रांति स्वरूप देने के लिए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके उपरांत जिला मुख्यालय के जैतहरी जनपद के ग्राम पंचायत पटना कला में स्व. सोनू सिंह चौहान स्मृति क्षेत्र स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन के उपरांत दूसरा सेमीफाइनल मैच 31 जनवरी को मिनी स्टेडियम पटना कला में खेला गया, दूसरे सेमीफाइनल मैच में मेडियारास ने पेनल्टी शूटआउट में कोतमा को 4-3 से हराकर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की सेमीफाइनल तक के सफर में मेडियारास के कप्तान द्वारा बखूबी अपनी टीम का सपोर्ट किया जिसकी बदौलत आज मेडियारास की टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में अतिथि के रूप में रघुवीर सिंह, रामपाल सिंह, निरंजन सिंह रहे , आयोजक मण्डल यंग स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब पटना कला से अनिल सिंह,सुदीप सिंह,मनोज सिंह, शिवम सिंह, आनंद सिंह, दिनेश सिंह,पुष्पेंद्र सिंह, नितिन सिंह,सतवंत सिंह, निलेश सिंह की भूमिका रही, पूरे टूर्नामेंट में कमेंट्री का भार आशुतोष सिंह तथा दुर्गेश सिंह के ऊपर रहा जो अपना काम बखूबी अंदाज में निभाते नजर आ रहे हैं, वहीं आयोजकों नें बताया कि कोरोनाकाल के बाद जिले में ऐतिहासिक रुप से होनें वाले इस टूर्नामेंट पर विराम लग गया था, आसपास के दर्जनों गांव व नगर के हजारों खेल प्रेमियों के लिये यह एक उत्सव जैसा अवसर होता था जो अब फिर देखने को मिल रहा है। गौरतलब है, कि इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 11,111 रुपये नगद चमचमाती ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 7,777 रुपये ट्रॉफी के सहित अन्य पुरस्कार भी रखे गये हैं। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में राज्य स्तरीय तमाम दिग्गज फुटबॉल खिलाडी शिरकत करते नजर आ रहे है, अंत तक मैच का रोमांच बना रहता है। वहीं आयोजक मण्डल ने आसपास के क्षेत्रवासियों व ग्राम वासियों से फुटबॉल टूर्नामेंट को ऐतिहासिक बनाने की अपील की है।