गणेश शंकर विद्यार्थी जी की स्मृति में मंत्री कप का शुभारंभ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया,,रिपोर्ट@भरतेन्दु सिंह बेस अशोकनगर मुंगावली

गणेश शंकर विद्यार्थी जी की स्मृति में मंत्री कप का शुभारंभ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया
पहला मैच पत्रकार वर्सेज नगर परिषद का
मुंगावली :- गणेश शंकर विद्यार्थी जी की स्मृति में मंत्री कप का हुआ जैल बिल्डिंग परिसर के पास शुभारंभ हुआ जिसमे मंत्री सुबह शुभारंभ से पहले सुंदरकांड का पाठ किया गया जिसके बाद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक तिवारी नगर परिषद प्रतिनिधी नरेश ग्वाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश यादव नादानखेड़ी, दीपक पालीवाल, मनीष मोदी, आधार सिंह ज्ञानलय परिवार संयोजक अर्जुन यादव एवं मुंगावली विधान सभा के सभी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष एवं अतिथि मोजूद रहें जिसने मंत्री द्वारा फीता काटकर द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चन कर मैच का शुभारंभ किया गया जिसमें मंत्री और कई भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा चौके छक्के लगाकर मैच का शुभारंभ किया जिसके बाद पहला मैच इस ग्राउंड पर पत्रकार वर्सेज नगर परिषद खेला गया जिसमें नगर पालिका की जीत हुई बता दें । आज दो मेच हुए चमराई वर्सेज टीला जिसमे टीला और वार्ड नंबर तेरा और बजाबन के बीच हुआ जिसमे वार्ड नंबर तेरा ने जीता इस मंत्री कप में 130 क्रेकिट टीम खेलेंगी प्रतिदिन 6 टीमों के द्वारा मेच खेला जाएगा यह मंत्री कप 25 दिन तक चलेगा जिसमे फायनल जीतने बाली टीम को ज्ञानालय परिवार संयोजक एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री के बेटे अर्जुन यादव के द्वारा प्रथम पुरस्कार के रूप में एक 111111 रू एवं द्वितीय पुरस्कार के रुप में 55555 रु नगद पुरस्कार के रुप में दिए जाएंगे मंत्री कप में बाहर से आने वाली टीमों को रनर, खाने एवम सभी खिलाड़ियों को टी शर्ट एवं क्रिकेट किट भी दी जाएंगी। कई सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे जिसमे 32" एलईडी शामिल है