मुगांवली नगर में अतिक्रमण हटाओ मुहिम शुरू जिसमे बुलडोजर साथ लेकर अतिक्रमण हटाते दिखे अधिकारी ,, रिपोर्ट@ भरतेन्दु सिंह बेस मुंगावली

मुगांवली नगर में अतिक्रमण हटाओ मुहिम शुरू जिसमे बुलडोजर साथ लेकर अतिक्रमण हटाते दिखे अधिकारी
- 1 फरवरी से ही नगर में एकांकी मार्ग बनाए गया
नगर के अधिकारी निकले सड़कों पर बुलडोजर लेकर दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की समझाइस दी चेतावनी
मुंगावली :- मुंगावली में 1 फरवरी से नगर में अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की गई है जिसमें आज नगर के अनुविभागीय अधिकारी, एसडीओपी, सीएमओ निकले साथ बुलडोजर लेकर सड़कों पर बता दें कि 1 फरवरी से नगर में अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की गई है जिसमें कई दुकानदारों को अधिकारी द्वारा समझाएंस और चेतावनी दी गई है अतिक्रमण हटाने की ,जिसमें बहादुरपुर रोड से इस अतिक्रमण मुहिम की कार्यवाही आज से शुरू की गई है जो बस स्टैंड के आसपास सभी दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी देते नजर आए जिसमे कई गुमटीओ को बस स्टैंड से हटाया भी गया और नगर में भारी वाहनों का सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे जिसमे आज थाने के सामने से एकांकी मार्ग बना कर यातायात व्यवस्था को सुचारू किया गया है जिसमे थाने के सामने से बस स्टैंड जानें के लिए तो वही नगर परिषद से गणेश शंकर विद्यार्थी चोक गंतव्य तक जानें की यातायात व्यवस्था बनाई गई है बता दें कि अनुविभागीय अधिकारी, के द्वारा आज नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए थाने के सामने से बस स्टैंड जाने और बस स्टैंड से नगर परिषद होते हुए गणेश शंकर विद्यार्थी चौराहा जाने के लिए यह एकांकी मार्ग बनाया गया है जिसमें अतिक्रमण के साथ-साथ यातायात की व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे कई दुकानदारों को अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ चेतावनी देते नजर आए अधिकारी