मर्ग और जांच में उलझा गरीब के मौत का मामला,जेठू के रहमोकरम में पलने वाले साले प्रशांत को अपराधी बनाने से बच रहे - विजय उरमलिया की कलम से

मर्ग और जांच में उलझा गरीब के मौत का मामला,जेठू के रहमोकरम में पलने वाले साले प्रशांत को अपराधी बनाने से बच रहे
अनूपपुर - पुष्पराजगढ़ के हर्रा टोला में संचालित सरस्वती माइनिंग का स्टोन क्रेसर जो कि जयप्रकाश शिवदसानी उर्फ खनिज किंग जेठू सेठ के साले प्रसांत का है और आप ये भी समझ लीजिए कि ये महज नाम मात्र का साले प्रसांत के नाम पर क्रेसर है कारोबार का किंग तो जेठू सेठ है और जेठू से खनिज माफियाओं में वो नाम है जिसके सामने पुलिस से लेकर खनिज विभाग सब नतमस्तक रहते है या यूं मान लीजिये की ये सभी जिम्मेदार तनख्वा तो सरकार से लेते है पर बजाते जेठू सेठ की है और हम ये बात इसलिये कह रहे है कि दिनांक 27/01/3023 को इनके साले प्रशांत के नाम से संचालित क्रेसर में अवैध पत्थर ढुलाई के दरमियान एक ट्रैक्टर ड्राइवर विकाश की मौत हो गई थी पर धन्य है राजेन्द्रग्राम की पुलिस अब तक सिर्फ मर्ग की जाँच में जुटी हुई है और इतने दिन बीत जाने के बाद भी न तो स्टोन क्रेसर के संचालक और न ही संचालक के माई बाप जेठू सेठ पर गैर इरादतन हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया सूत्रों की माने तो राजेन्द्रग्राम थाना प्रभारी और जेठू सेठ जे बीच जो सांठगांठ है वो किसी से छिपा नही है और यही वजह है कि पुलिस इस पूरे मामले को निपटाने में आमादा दिख रही है ,मृतक विकास भी अवैध पत्थर ले कर इस क्रेसर में आया था और यह कोई एक दिन का काम नही है , रोजाना इसी तरह अवैध उत्खनन और परिवहन से इस खनिज माफिया का कारोबार फल फूल रहा है और जिले का खनिज विभाग से लेकर पुलिस,जिला प्रशासन सब गूंगे बहरे बने हुए है और खनिज माफिया जेठू सेठ अपने रिश्तेदारों, सहित अन्य लोगों के नाम पर इसी तरह का अवैध कारोबार करता है और अब जब इसी कारोबार के दौरान एक कि मौत हो गई तो नीचे से ले कर ऊपर तक जेठू सेठ के रहमोकरम में पलने वाले न्याय तो दूर जेठू सेठ तक अपना हाँथ बढ़ाने से कतरा रहे है,नतीजा ये है कि विकास की मौत जांच में दफन होती दिख रही है कही ये मौत भी जेठू के विकास की एक सीढ़ी बन कर न रह जाये,सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक जिस ट्रेक्टर से पत्थर ढोया जा रहा था उस के उत्खनन से लेकर परिवहन तक के संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नही है और अगर ऐसा है तो स्टोन क्रेसर के मालिक प्रशांत और उनके किंग जेठू सेठ दोनो पर पुलिस गैर इरादतन हत्या का मामला पंजीबद्ध करते हुए मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिलवाते हुए आपराधिक मामला कायम कर मृतक के परिवार को न्याय दिलाया जाये चूंकि हमारे सूत्र बताते है कि अब पुलिस और खनिज माफिया जेठू सेठ दोनो मिल कर अब परिवार को गुमराह करने के प्रयास में जुटे हुए है