भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों की प्रतियोगिता का आयोजन 5 से 7 फरवरी तक ,, सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन करने वाली गायों के मालिकों को किया जाएगा पुरूस्कृत

भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों की प्रतियोगिता का आयोजन 5 से 7 फरवरी तक
सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन करने वाली गायों के मालिकों को किया जाएगा पुरूस्कृत
अनूपपुर / मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना अंतर्गत भारतीय नस्ल (गिर, साहीवाल, हरियाणा, कान्क्रेज, रेडसिंधी आदि) की दुधारू गाय जिनका दुग्ध उत्पादन 6 लीटर प्रतिदिन से अधिक हो, के लिए पुरस्कार योजना प्रारम्भ की गई है। योजना में सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन करने वाली प्रथम, द्वितीय, तृतीय गाय के मालिकों को क्रमशः 51000, 21000, 11000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। जिला अनूपपुर में इस योजना का क्रियान्वयन 5 फरवरी 2023 से 7 फरवरी 2023 के मध्य किया जाएगा। योजना का उद्देश्य भारतीय दुधारू नस्ल की गायों का संरक्षण एवं उनके पालन को बढ़ावा देना है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप संचालक डाॅ. ए.पी. पटेल ने बताया है कि इस योजना में विदेशी, संकर नस्ल की गाय (जर्सी, एच.एफ.) आदि पात्र नहीं होंगी। योजना के तहत जिला स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन कार्यालय उप संचालक, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के प्रांगण पुरानी बस्ती अनूपपुर में जिला पंचायत अनूपपुर की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह के मुख्य आतिथ्य तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया की अध्यक्षता में 5 से 7 फरवरी तक आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया है कि गठित समिति द्वारा दूध संकलन एवं मापन किया जावेगा। सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन करने वाली प्रथम, द्वितीय, तृतीय गायों के मालिकों को पुरस्कृत किया जावेगा। प्रतियोगिता में गायों के चयन हेतु आवेदन जिले की विभागीय संस्थाओं में किये जा सकते हैं। प्रतियोगिता हेतु गायों का चयन विभागीय चयन समिति द्वारा किया जायेगा।