5 फरवरी से विधानसभावार 20 दिवसीय विकास यात्रा की होगी शुरुआत 

 

जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विकास कार्यों की दी जाएगी जानकारी 

 

अनूपपुर / मध्यप्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ अनूपपुर जिले में भी आगामी 5 फरवरी से विकास यात्रा प्रारम्भ होगी, जो 25 फरवरी तक आयोजित होगी। यह यात्रा अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों से अलग-अलग निकाली जाएगी, जो विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक नगर, वार्ड, गांव पहुंचेगी। यात्रा की व्यापक तैयारियां प्रारम्भ हो गई हैं। यात्रा के दौरान राज्य शासन की योजनाओं के तहत हितग्राहियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा तथा विभिन्न हितग्राहीमूलक व जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विकास संबंधी कार्यों की जानकारी भी दी जाएगी। साथ ही क्षेत्र में विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन भी होगा। 

विकास यात्राओं में नागरिकों से सक्रिय सहभागिता करने की अपील की गई है।