मंत्री कप में दूसरे दिन हुए शानदार पांच मुकाबले, ज्ञानलय परिवार संयोजक अर्जुन यादव द्वारा क्रिकेट खिलाड़ियों को टी शर्ट मंत्री कप में प्रदान की गई ,हुरेरी को असप्तखेड़ी ने दी 10 विकेट से मात,,रिपोर्ट@भरतेन्दु सिंह बेस अशोकनगर मुंगावली

मंत्री कप में दूसरे दिन हुए शानदार पांच मुकाबले, ज्ञानलय परिवार संयोजक अर्जुन यादव द्वारा क्रिकेट खिलाड़ियों को टी शर्ट मंत्री कप में प्रदान की गई ,हुरेरी को असप्तखेड़ी ने दी 10 विकेट से मात
मुंगावली-अमर शाहिद गणेश शंकर विद्यार्थी जी की स्म्रति में मुंगावली में चल रहे मंत्री कप के दूसरे दिन का पहला मैच साजनमऊ और गणेशपुरा गदूली के बीच खेला गया जिसमें गदूली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 99 रन बनाए । जिसका पीछा करते हुए साजनमऊ ने 98 रन ही बना पाई और गदूली ने 1 रन से मैच जीत लिया । दिन का दूसरा मैच अस्पतखेड़ी और हुरेरी के मध्य हुआ जिसमे हुरेरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 76 रन का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए मात्र 4 ओवर में ही अस्पतखेडी ने लक्ष्य को हासिल कर लिया और अस्पतखेड़ी ने 10 विकेट से मैच जीत लिया। दिन का तीसरा मैच वार्ड 12 मुंगावली और गोरा 11 के मध्य हुआ जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए 115 रन का लक्ष्य दिया जिसको गोरा 11 ने आखिरी ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत हासिल कर ली दिन का चौथा मैच पिपरेसरा और अचलगढ़ के मध्य हुआ जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए पिपरेसरा ने 77 रन का लक्ष्य दिया जिसको अचलगढ़ ने मात्र 6 ओवर में हासिल कर लिया और अचलगढ ने 8 विकेट से जीत हासिल कर ली । आज के मंत्री कप क्रिकेट टूनामेंट में मुख्य अतिथि राव राजपाल यादव अमरोद ,डा. योगेंद्र सिंह ,नरेश ग्वाल मुंगावली नगर परिषद के सभी पार्षद गण सहित टूर्नामेंट के आयोजक एवं ग्ज्ञानालय परिवार संयोजक अर्जुन ब्रजेन्द्र सिंह यादव रहे । मंत्री कप क्रिकेट में कमेंट्री के एक कुशवाह बकील साहब,अंसार खान शिक्षक और बिक्रम यादव शिक्षक द्वारा किया गया मैच को देखने दर्शको से ग्राउंड देखने लायक दिखाई दे रहा था