प्रधानाध्यापक के सेवानिवृत्त होने पर दी भावभीनी विदाई ,, रिपोर्ट@भरतेन्दु सिंह बेस अशोकनगर मुंगावली

प्रधानाध्यापक के सेवानिवृत्त होने पर दी भावभीनी विदाई
/मुँगावली / नगर मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर ग्राम मल्हारगढ़ के माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामजु बरसेना के 31/12 /2022 में सेवानिवृत्त होने पर उनका विद्यालय में गुरुवार मे विदाई समारोह कार्यक्रम रखा गया जिसमें गुना अशोकनगर मुंगावली आदि जगहों से विद्यालयों के शिक्षक व पदाधिकारी ने कार्यक्रम में पधार कर श्री वरसेना के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी कार्यक्रम की शुरुआत में छात्राओं द्वारा स्वागत गीत का गायन किया गया अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया इस मौके पर नवागत डीसीपी राहुल शर्मा बी ई ओ नरेंद्र सिंह बैंस बीआर सी श्रीपाल सिंह सोलंकी गुना से पधारे प्राचार्य एसपी नाना प्राचार्य कन्हैया लाल गडा सिरिल नरेश कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य जे एस वरया प्राचार्य श्याम बिहारी शर्मा सौरभ जैन आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे वही सेवा निर्मित हुए रामजु बरसाना ने विद्यालय के सभी स्टाफ की भूरी भूरी प्रशंसा की वही अतिथियों मैं संतोष शर्मा श्याम बिहारी शर्मा एसपी नाना बाल किशन बमोरया प्राचार्य नरेंद्र सिंह बेस एवं डीपीसी राहुल शर्मा ने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामजू वरसेना के कार्यकाल की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं प्रशंसा पत्र वह साल श्रीफल से स्वागत किया गया इस मोके पर मल्हारगढ़ के अलावा आस पास के विधालयो के शिक्षक गण भी मोजूद रहे