नवागत डीपीसी राहुल शर्मा ने किया छात्रावास का औचक निरीक्षण

मुँगावली / नगर मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर मल्हारगढ़ में कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का गुरुवार में नवागत डीसीपी राहुल शर्मा छात्रावास प्रभारी वलवीर बुंदेला एवं अन्य विभाग के सहयोगियों के साथ छात्रावास का औचक निरीक्षण किया गया जहां डी पी सी के मुताबिक छात्रावास में 140 छात्राओं के मौके पर मौजूद मिलने की बात कही गई वही डीपीसी ने बताया कि छात्रावास की छात्राओं को चाय के साथ बिस्कुट नहीं देने की बात सामने आई जिस पर वहां की वार्डन को निर्देशित किया गया साथ ही छात्रावास की बिल्डिंग में पुताई नहीं होने पर एवं बाथरूम के गेटो के दुरुस्त नही होने पर नाराजगी भी जताई साथ ही  गेटो को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिये  कहा कि शासन दृरा वालिकाओ को जो भी सुविधाएं मिलती है सवका ध्यान रखा जायेगा इस मोके पर  वी आर सी श्रीपाल सोलंकी ओमवीर रधुवंशी छात्रावास की वार्डन आरती पाठक सहायक वार्डन संगीता सैनी व स्टाफ मोजूद रहा