स्व. सोनू सिंह चौहान स्मृति क्षेत्र स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन संपन्न , फाइनल मैच में मेड़ियारास ने पटना कला को 4-3 से हराकर ट्राफी पर किया कब्जा, ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर खिलाड़ी आगे बढ़े यही मेरा आशीर्वाद है- कमिश्नर

स्व. सोनू सिंह चौहान स्मृति क्षेत्र स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन संपन्न , फाइनल मैच में मेड़ियारास ने पटना कला को 4-3 से हराकर ट्राफी पर किया कब्जा, ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर खिलाड़ी आगे बढ़े यही मेरा आशीर्वाद है- कमिश्नर
अनूपपुर - संभायुक्त राजीव शर्मा के लगातार पहल पर शहडोल संभाग के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में फुटबॉल को क्रांति स्वरूप देने के उद्देश्य से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जैतहरी जनपद के ग्राम पंचायत पटना कला मेंस्व. सोनू सिंह चौहान स्मृति क्षेत्र स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच 03 फरवरी दिन शुक्रवार को मिनी स्टेडियम पटना कला में खेला गया,फाइनल मैच में मेड़ियारास ने पटना कला को 4-3 से हराकर ट्राफी अपने नाम की, पूरे मैच में दोनों ही टीमों के द्वारा शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया, और कहते हैं कि जो अच्छा खेलता है जीत निश्चित उसी की होती है इसलिए मेड़ियारास की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया तो उसका परिणाम यह निकला की पटना कला को पेनाल्टी शूटआउट में हराकर जीत अपने नाम की, फाइनल मैच में मेड़ियारास टीम की ओर से पुष्पेंद्र द्वारा अच्छे गोल कीपर का परिचय दिया जिस लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया, वही पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वास्तिक सिंह पटना कला की ओर से जिन्हें मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया, गोल्डन ग्लब्स का पुरस्कार पटना कला टीम की ओर से रहे विनय प्रजापति को दिया गया, फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में कमिश्नर शहडोल राजीव शर्मा रहे और उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अपने खेल भावना का परिचय देना चाहिए जिससे यह पता चलता है कि आप खेल के प्रति निष्ठा भाव से मैदान में उतरे हैं, और मैं कहना चाहूंगा कि हमारे ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के खिलाड़ी लगातार फुटबॉल खेलते रहे, जिससे हमारे शहडोल संभाग का नाम रोशन होते रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत पटना कला सरपंच तिजिया बाई ने की,विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत जैतहरी अध्यक्ष राजीव सिंह, एसडीएम कमलेश पुरी, सीईओ जैतहरी वीरेंद्र मणि मिश्रा, सिद्धार्थ शिव सिंह, कुंवर सिंह परिहार, कृष्णा सिंह परिहार,रमेश सिंह परिहार,नारायण सिंह दादू भाई, उपसरपंच लवकेश सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी जनजाति कार्य विभाग शेख खलील कुरेशी की भूमिका रही, आयोजक मण्डल यंग स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब पटना कला से ऋषि कांत सिंह, बसंत कुमार नापित, लवकेश बहादुर सिंह , प्रशांत सिंह, संजय सिंह, अभिषेक सिंह, मोहन सिंह, नारायण सिंह,धनंजय सिंह, संतोष सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, दुर्गेश सिंह, आशीष सिंह, रवि बैगा,अनिल सिंह,सुदीप सिंह,मनोज सिंह, शिवम सिंह, आनंद सिंह, दिनेश सिंह,पुष्पेंद्र सिंह, पृथ्वीराज सिंह,सतीश सिंह, नितिन सिंह,सतवंत सिंह, निलेश सिंह, आशुतोष सिंह,अमन सिंह,करण सिंह, विकास प्रजापति,सुरेंद्र प्रजापति,विनय, चंद्रबली, विकास, सूरज की भूमिका पूरे टूर्नामेंट में रही , मैच का आंखों देखा हाल दुर्गेश सिंह व आशुतोष सिंह के कंधों पर रही, वहीं आयोजकों नें बताया कि शासन- प्रशासन का बराबर सहयोग मिला जिसकी वजह से ऐतिहासिक रुप से फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन किया गया है, फुटबॉल टूर्नामेंट में विजेता टीम मेड़ियारास को 11,111 रुपये नगद चमचमाती ट्रॉफी व उपविजेता टीम पटना कला को 7,777 रुपये ट्रॉफी के सहित अन्य पुरस्कार भी दिए गये हैं। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में राज्य स्तरीय तमाम दिग्गज फुटबॉल खिलाडी शिरकत करते नजर आ रहे थे, अंत तक मैच का रोमांच बना रहता था । वहीं आयोजक मण्डल ने बताया कि आसपास के क्षेत्रवासियों व ग्राम वासियों के उत्साहवर्धन से फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल पूर्वक समापन किया गया है।