युवा समागम में शामिल होने अनूपपुर के सैकड़ों युवा भोपाल रवाना ,जन अभियान परिषद के युवाओं को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री चौहान

युवा समागम में शामिल होने अनूपपुर के सैकड़ों युवा भोपाल रवाना
जन अभियान परिषद के युवाओं को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री चौहान
अनूपपुर / 4 फरवरी को भोपाल में आयोजित होने वाले सामुदायिक नेतृत्व युवा समागम में शामिल होने के लिये जन अभियान परिषद अनूपपुर के सैकड़ों छात्र - छात्राएं शुक्रवार 3 फरवरी को भोपाल रवाना हुए। नवांकुर चयन समिति के सदस्य एवं भारत विकास परिषद अनूपपुर के पूर्व अध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने जन अभियान परिषद के जिला समन्वय उमेश पाण्डेय के नेतृत्व मे इन्हे भोपाल रवाना करते हुए जिले की ओर से शुभकामनाएँ प्रदान की।
शनिवार की दोपहर कोतमा, जैतहरी, अनूपपुर ,पुष्पराजगढ जन अभियान परिषद ब्लाक इकाई के 312 छात्र - छात्राएं
जनअभियान परिषद द्वारा समन्वित कार्यक्रम में शामिल होने के लिये भोपाल समागम में शामिल होंगे ।
*22 हजार विद्यार्थियों का महासम्मेलन*
04 फरवरी को जम्हूरी मैदान , भोपाल में मप्र जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के एम एस डब्ल्यू एवं बी एस डब्ल्यू छात्रों का सम्मेलन युवा समागम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लगभग 22 हजार विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है। मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष म प्र जन अभियान परिषद श्री शिवराज सिंह चौहान का मार्गदर्शन इन विद्यार्थियों को प्राप्त होगा। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होने एवं मुख्यमंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त होने की संभावना से युवाओं में व्यापक उत्साह देखा गया।