ब्रह्म विज्ञान इंटर कालेज में बच्चों को पुरस्कृत किया गया,उत्तर प्रदेश पुलिस  बांदा में तैनात कॉन्स्टेबल रोहित यादव

अतर्रा __ब्रह्म विज्ञान इ का अतर्रा बांदा में बच्चों को पुरस्कृत किया गया, दिनांक 25-1-2023 को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर अनेक प्रतियोगिता विद्यालय में सम्पन्न हुई थी जिनको आज पुरस्कृत किया गया, मेटल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, दौड़ में अखिलेश, चंदशेखर, दीपू विजयी, हुये, बालिका में रंजना देवी शिवानी अवस्थी, प्रियांशी अवस्थी विजयी हुए, भाला फेक में योगेन्द्र यादव, राहुल, विजयी रहे, गोला फेक में योगेन्द्र, राहुल, दीपू, रंगोली में लक्ष्मी, साक्षी, ऊषा, मेहदी में रिया, नेहा, चित्रकला में प्रिंस वर्मा, खुशी शुक्ला, दीक्षा, निबंध में दिव्या प्रथम उमा द्वितीय, अंजली तृतीय रहे प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने सभी को पुरस्कृत करते हुए कहा कि परिश्रम लगन से आगे बढते रहो, बीरेंद्र दीक्षित, चेतराम, अरुण कुमार, राजेश कुमार, सुशील कुमार, राममिलन यादव, मधु सविता, जेपी कोमल, सुरेन्द्र शर्मा, गिरिजेश मिश्रा, ऋषभ सिंह, शिवम आदि सम्मिलित हुए,